Spread the love

 

वाराणसी। जिले के चितईपुर थाना अंतर्गत कल देर रात लगभग 10:30 बजे भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता जितेंद्र केसरी वर्तमान जिला प्रतिनिधि और पूर्व परमेश्वर मंडल के अध्यक्ष द्वारा चितईपुर थाना के पुलिसकर्मियों पर अभद्रता एवं गाली गलौच कर आरोप लगाकर शनिवार सुबह थाने का घेराव किया गया। थाने का घेराव की सूचना पर भेलूपुर ACP गौरव कुमार थाने पहुंचे।

 

भाजपा कार्यकर्ताओं से घटना के विषय में जानकारी ली। भाजपा कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों द्वारा थाना में लाकर उनके साथ बदसलूकी की बदतमीजी एवं अभद्रता किया गया था। मेरी मांग है कि इन पुलिस कर्मियों पर मुकदमा पंजीकृत कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

जितेंद्र केसरी ने आरोप लगाया कि वह अपने घर लौटते समय सड़क पर हुए एक्सीडेंट को देखने रुके थे। तभी मौके पर पहुंचे सिपाहियों ने उनसे धक्का-मुक्की की और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकाया। जब उन्होंने अपना परिचय भाजपा जिला प्रतिनिधि और पूर्व परमेश्वर मंडल अध्यक्ष के रूप में दिया तो पुलिसकर्मी और उग्र हो गए।

जितेंद्र केसरी का कहना है कि पुलिस उन्हें जबरदस्ती थाने ले गई, रातभर जमीन पर बैठाए रखा और उनका मोबाइल छीनकर बंद कर दिया गया। इतना ही नहीं, पर्स में रखे करीब ₹10,000 भी निकाल लिए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया मानो वह कोई अपराधी हो।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि जब पूरे मामले की बात थाना प्रभारी प्रवीण कुमार से बात की गई तो उन्होंने जानकारी न होने की बात कही। इससे नाराज़ भाजपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि जब तक संबंधित सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे बर्खास्त नहीं किया जाता है तब तक धरना जारी रहेगा।

जितेंद्र केसरी ने इस घटना को पुलिस का अमानवीय व्यवहार बताते हुए प्रशासन की कड़ी निंदा की हैं।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *