सब-जूनियर नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप के फाइनल में पहली बार पहुँची उत्तर प्रदेश की बालिका टीमसब-जूनियर नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप के फाइनल में पहली बार पहुँची उत्तर प्रदेश की बालिका टीम नारायणपुर (छत्तीसगढ़)। उत्तर प्रदेश की सब-जूनियर बालिका फुटबॉल टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम ने पहली बार सब-जूनियर नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया है। यह प्रतियोगिता 16 अगस्त से 3 सितम्बर 2025 तक नारायणपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित हो रही है। शानदार लीग मुकाबले पहले लीग मैच में उत्तर प्रदेश ने अंडमान-निकोबार को 16-0 से हराया। दूसरे मैच में पुडुचेरी को 10-0 से मात दी। अरुणाचल प्रदेश की टीम के न पहुँचने से यूपी को वॉकओवर मिला और टीम सीधे सेमीफाइनल में पहुँची। सेमीफाइनल में तेलंगाना पर जीत सेमीफाइनल में यूपी ने तेलंगाना को 4-1 से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया। खेल के 46वें मिनट में तेलंगाना ने गोल कर बढ़त बनाई। इसके बाद 59वें मिनट में नेहा ने बराबरी का गोल किया। 69वें मिनट में राधिका, 84वें मिनट में गरिमा और 88वें मिनट में जन्नत ने गोल कर यूपी को शानदार 4-1 की जीत दिलाई। कोच और सपोर्ट स्टाफ की मेहनत टीम के हेड कोच रवि कुमार पूनिया, मैनेजर उर्वशी शिखरवार, सहायक कोच श्रद्धा सोनकर और फिजियो मोनिका चौधरी की मेहनत इस सफलता के पीछे रही। फाइनल से पहले टीम ने 15 दिन का प्रशिक्षण शिविर आगरा के एकलव्य स्टेडियम में किया था। बधाइयों की बौछार उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के अवैतनिक महासचिव मोहम्मद शाहिद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर टीम को बधाई दी। उन्होंने फोन पर खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से बात कर फाइनल में बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा दी। संघ के पदाधिकारी भूपेंद्र सिंह, चितहर प्रसाद, बिल्लू चौहान, संजय शर्मा, आरिफ नजमी, एम.एस. बेग, अजीत सिंह, मेहराज खान, मोहम्मद सादात, राना अनवर और इरफान ज़मा खान ने भी टीम को शुभकामनाएँ दीं। सभी ने उम्मीद जताई है कि उत्तर प्रदेश की बेटियाँ फाइनल में भी विजय हासिल कर गोल्ड मेडल जीतकर लौटेंगी।

Spread the love

 

 

नारायणपुर (छत्तीसगढ़)।

उत्तर प्रदेश की सब-जूनियर बालिका फुटबॉल टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम ने पहली बार सब-जूनियर नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया है। यह प्रतियोगिता 16 अगस्त से 3 सितम्बर 2025 तक नारायणपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित हो रही है।

 

शानदार लीग मुकाबले

पहले लीग मैच में उत्तर प्रदेश ने अंडमान-निकोबार को 16-0 से हराया।

दूसरे मैच में पुडुचेरी को 10-0 से मात दी।

अरुणाचल प्रदेश की टीम के न पहुँचने से यूपी को वॉकओवर मिला और टीम सीधे सेमीफाइनल में पहुँची।

सेमीफाइनल में तेलंगाना पर जीत

सेमीफाइनल में यूपी ने तेलंगाना को 4-1 से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया।

खेल के 46वें मिनट में तेलंगाना ने गोल कर बढ़त बनाई।

इसके बाद 59वें मिनट में नेहा ने बराबरी का गोल किया।

69वें मिनट में राधिका, 84वें मिनट में गरिमा और 88वें मिनट में जन्नत ने गोल कर यूपी को शानदार 4-1 की जीत दिलाई।

कोच और सपोर्ट स्टाफ की मेहनत

टीम के हेड कोच रवि कुमार पूनिया, मैनेजर उर्वशी शिखरवार, सहायक कोच श्रद्धा सोनकर और फिजियो मोनिका चौधरी की मेहनत इस सफलता के पीछे रही। फाइनल से पहले टीम ने 15 दिन का प्रशिक्षण शिविर आगरा के एकलव्य स्टेडियम में किया था।

बधाइयों की बौछार

उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के अवैतनिक महासचिव मोहम्मद शाहिद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर टीम को बधाई दी। उन्होंने फोन पर खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से बात कर फाइनल में बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा दी।

संघ के पदाधिकारी भूपेंद्र सिंह, चितहर प्रसाद, बिल्लू चौहान, संजय शर्मा, आरिफ नजमी, एम.एस. बेग, अजीत सिंह, मेहराज खान, मोहम्मद सादात, राना अनवर और इरफान ज़मा खान ने भी टीम को शुभकामनाएँ दीं।

सभी ने उम्मीद जताई है कि उत्तर प्रदेश की बेटियाँ फाइनल में भी विजय हासिल कर गोल्ड मेडल जीतकर लौटेंगी।


Spread the love