वाराणसी : बदलते परिवेश में पत्रकारिता करना एक बड़ी चुनौती है। पत्रकारिता में नए-नए आयाम शामिल हो रहे हैं। पत्रकारों का उत्पीड़न भी इस दौर में बड़ा है। सरकार को पत्रकार के उत्पीड़न के मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए ये बातें ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने पत्रकारों को संबोधन करते हुए कहा। उन्होंने आगे कहा कि पत्रकारिता का भी तकनीकी रूप से विकास हुआ है। एई के दौर में पत्रकारों को नए नए विधा की जानकारी होनी चाहिए। इसलिए मार्च में संगठन द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पत्रकारिता के तीनों माध्यमों की जानकारी दी जाएगी।
वाराणसी के बनारस रेलवे कारखाना स्थित गेस्ट हाउस में ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक गुरुवार दोपहर को आयोजन किया गया था। जिसमें वाराणसी जनपद के 50 से अधिक पत्रकार विभिन्न संस्थानों से शामिल हुए थे। इस दौरान संगठनात्मक विचार विमर्श, संगठन सशक्तिकरण एवं पत्रकारों के हितों को लेकर चर्चा की गई। प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सिंह शामिल हुए। उन्होंने कहा कि एक पत्रकार राष्ट्र और समाज हित में काम करता है। पत्रकार को सुरक्षा देना, आर्थिक सहयोग करना सरकारों की जिम्मेदारी है। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार से कानून बनाने की भी मांग की।
मंडल अध्यक्ष प्रेमन मौर्य ने कहा कि पत्रकार समाज का सेवक है, वह समाज को कुरीतियों को दूर करने का प्रयास करता है, सच्चाई सभी के समक्ष प्रस्तुत करता है। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन सच्चाई के करीब रहकर विशुद्ध पत्रकारिता पर जोर देता है। पत्रकारों के मुद्दे को लेकर शासन प्रशासन तक आवाज पहुंचाने का काम करता है।बैठक में उपस्थित जनपद भर के पत्रकारों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। सदस्यों ने संगठन को सशक्त बनाने और उसे विस्तारित करने पर जोर दिया। बैठक में नए सदस्यों का परिचय प्राप्त कर पुराने सदस्यों की सदस्यता का नवीनीकरण किया गया। कार्यक्रम के समापन के पहले छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम में कृष्ण कुमार ,सचिंद्र श्रीवास्तव, अवनीश सिंह, अजय सिंह, राजेश गौतम, प्रवीण कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, विनोद गुप्ता, अश्विनी गुप्ता, सूरज गुप्ता, रोहित गुप्ता, मनीष कुमार गुप्ता, ओंकारनाथ, सुभाष चंद्र सोनकर, दिलीप कुमार पटेल, अनंत यादव, दुर्गेश यादव, प्रतीक पाठक, अमर विश्वकर्मा, राकेश, संजय सिंह, आशुतोष मिश्रा, सुजीत कुमार, अमित कुमार सिंह, आशीष कुमार सिंह, कमलेश कुमार, दीपक गुप्ता, अनूप दुबे, शिवकुमार मेहरा, सुरबली सिंह, गोपाल अरुण कुमार, महेंद्र सोनकर, श्रवण भारद्वाज आदि लोग शामिल थे।