वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र स्थित काशीपुरम कॉलोनी में एक युवक ने फांसी लगा लिया। मृतक युवक का नाम गोलू यादव पुत्र छोटे यादव बताया जा रहा। वह ग्राम मटियार थाना बलुआ जिला चंदौली का रहना वाला हैं। वह अपने दोस्त के साथ वाराणसी में रहता था। उसका दोस्त जोमैटो में डिलीवरी बॉय का काम करता था।
पिता छोटे लाल यादव ने बताया कि दो बेटों में छोटा रविशंकर था। जो कक्षा 8 तक पढ़ाई करने के बाद प्राइवेट नौकरी करने सूरत गया था। वहां से 11 अप्रैल को अपने दोस्त अनूप यादव के पास जो उसका बचपन का मित्र है। शाम होते ही फिर अनूप के रूम पर सिर गोवर्धनपुर अशोक पुरम कॉलोनी में आ गया। वही अनूप का कहना था कि लगातार फोन पर काफी देर तक बातचीत करता रहता था। अनूप जोमैटो में काम करता था रात को निकल जाता था सुबह आता था। आज सुबह जब आया तो अनूप ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की पर दरवाजा नहीं खुला। खिड़की से देखा कि रवि शंकर फांसी लगाया हुआ था। जिसके बाद पुलिस उसने सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने बताया कि पीआरबी को सुबह 5:30 बजे सुचना मिली कि काशीपुरम कॉलोनी में एक व्यक्ति दरवाजा बंद करके फंदे से लटककर आत्महत्या कर लिया। सुचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो लड़का रस्सी के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने परिजनों को सूचान दे दी हैं। जिसके बाद कार्रवाई करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा।
लंका थानाप्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। कमरे की तलाशी की गई कोई सुसाइड नोट बासमत नहीं हुआ है। लड़के के मोबाइल को भी कब्जे में ले लिया गया है। फिलहाल मौत के कारण का पता नहीं चल रहा है लड़के के दोस्त और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।