वाराणसी । यातायात माह जारूकता अभियान 2023 के तहत यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपर पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार पांडेय व सहायक पुलिस आयुक्त यातायात विकास श्रीवास्तव के नेतृत्व में जगह-जगह यातायात जागरूकता टीम द्वारा लगातार प्रतिदिन नुक्कड सभा के माध्यम से वाहन चालकों व आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
आज भी उप निरीक्षक यातायात नारायण सिंह के द्वारा यातायात माह नवंबर के 29 वें दिन शहर के आशापुर चौराहे व सीटी स्टेशन के समीप आटो रिक्शा व ई-रिक्शा चालकों तथा नागरिकों को वाहन चलाते समय किन- किन बातों का ध्यान रखना चाहिए,व सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की किस प्रकार प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करते हुए नजदीक के हास्पिटल में जल्द-से-जल्द पहुंचाकर ईलाज में मदद करने में सहायक बन नेक व्यक्ति का फर्ज निभाने तथा कुहरे के समय रिफ्लेक्टर टेप आदि वाहन पर लगाकर सड़क दुर्घटना को किस प्रकार रोकने में सहायक बन सकते हैं ।
सम्बन्धित बातें बताई गयी। उक्त सभा में पंम्पलेट व स्टीकर आदि का वितरण किया गया व ट्रैक्टर की टालियों व आटो रिक्शा आदि पर नि:शुल्क रिफ्लेक्टर टेप भी टीम के द्वारा लगाया गया। उक्त टीम में यातायात कर्मी योगेन्द्र सिंह, राममूरत राय, धनन्जय तिवारी उपस्थित रहे।