वाराणसी : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत ऋणी कृषकों के बीमा कराने की बैंकवार समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से किया गया। जिसमें उप कृषि निदेषक, जिला कृषि अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, बीमा कम्पनी के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री रूचिन द्विवेदी, जिला प्रबंधक श्री जितेन्द्र यादव सहित बैंकों के जिला समन्वय उपस्थित रहे।

वीडियों कान्फ्रेस बैठक में स्टेट बैंक आफ इण्डिया, इण्डियन बैंक एवम् आईसीआईसीआई बैंक के प्रतिनिधि अनुपस्थित रहे। जिसके सम्बन्ध में लीड बैंक मैनेजर को मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा निर्देषित किया गया कि सम्बन्धित से स्पष्टीकरण प्राप्त कर उपलब्ध कराय जाये। बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा अगवत कराया गया कि खरीफ 2023 के अन्तर्गत अभी तक 3763 कृषकों द्वारा अपने फसल के बीमा का पंजीकरण किया गया है।

बैंको के प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि योजना का पोर्टल सुचारू रूप से कार्य नही कर रहा है। जिसके संदर्भ में बीमा कम्पनी के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री रूचिन द्विवेदी द्वारा अपेक्षा किया गया कि ऋणी कृषकों से प्रीमियम की धनराषि उनके खाते से काट लें तथा योजना के पोर्टल पर 15 अगस्त, 2023 तक डाटा फीड करने का समय सभी बैंकों को दिया गया है। तद्क्रम में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा समस्त बैंकों को निर्देषित किया गया कि जिन ऋणी कृषकों द्वारा लिखित रूप से बीमा नही करने का प्रार्थना पत्र दिया है, उन कृषकों को छोडकर समस्त ऋणी कृषकों के फसल का बीमा अवष्य किया जाये, जिससे आपदा की स्थिति में क्षतिपूर्ति प्रदान किया जा सके।

इसी के साथ उप कृषि निदेषक, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला प्रबंधक सी0एस0सी0, समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देषित किया गया कि कृषक उत्पादक संगठन, सी0एस0सी0 कृषि विभाग एवम् अन्य क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से अधिक से अधिक गैर ऋणी कृषकों को योजनान्तर्गत पंजीकृत किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *