वाराणसी : मेरा परम सौभाग्य है कि मैं काशी की गलियों में पला बढ़ा और इसी सरजमीं की पाक धूलि को लपेटे हुए मां गंगा की आंचल में खेल कूदकर महामना की बगिया से जीवन की पाठशाला और राजनीति का ककहरा सीखा । मेरे पास जो कुछ भी है, वह सब मुझे काशी की महान और प्रबुद्ध जनता ने दिया है । मैं इसी काशी पाक की सरजमीं में खुद को ख़ाक होना पसंद करूंगा ये बातें कांग्रेस मेयर पद के प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव ने अपने जनसंपर्क के दौरान शुक्रवार को भेलूपुर वार्ड नंबर 51 कांग्रेस प्रत्याशी रीना शर्मा के समर्थन में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते मेयर प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव जनता को कांग्रेस की नीति व विचार को अवगत कराया।

उन्होंने आगे कहा की जब वार्ड की प्रत्याशी चुनाव जीत आएगी, पहला काम हर घर को साफ पानी पिने लायक पानी दिया जाएगा । वार्ड की विधवा महिला का पेशन दिलाया जाएगा । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विपिन मिश्रा, अजय जायसवाल कैंट के प्रभारी अरुण सोनी आदि लोग उपस्थित थे।

फुलवरिया वार्ड नं 3 पार्षद प्रत्याशी शशीकला भारती के क्षेत्र में कार्यालय का उद्घाटन किया । वार्ड नंबर 62 डिठोरी महाल एवं वार्ड नंबर 58 खजूरी कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी , पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्र, पूर्व विधायक एवं प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय, प्रदेश महासचिव देवेंद्र सिंह मुन्ना , इमरान खान ,सतीश चौबे महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।

इस अवसर पर डॉo उमापति उपाध्याय, पूर्व पार्षद पूर्व पीसीसी सदस्य डॉ जितेंद्र सेठ, प्रमोद श्रीवास्तव ,रामाधीन सिंह, अजय सिंह शिवजी, आशीष सिंह विक्की, सहित तमाम कांग्रेसी जन उपस्थित रहे दोनों वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी विनय सदेजा एवं मयंक चौबे ने माल्यार्पण कर कांग्रेसी नेताओं एवं उपस्थित मतदाताओं का स्वागत किया। सरायनन्दन वार्ड नं 28 पार्षद धीरज सोनकर के क्षेत्र में कार्यालय का उद्घाटन किया।

शुक्रवार को सायं 4 बजे बृहद जनसम्पर्क एवं रोड शो चौकाघाट पानी टंकी, सिनेमा काजी सादुल्लापुरा, बड़ी बाजार कमालपुर, छमुहानी, नई बस्ती छोहरा नेशनल इंटर कॉलेज, हनुमान फाटक, छित्तनपूरा होते हुए, इमिलिया मैदान में सभा किया डॉ राजेश मिश्रा अजय राय रईस अहमद राजेश तिवारी राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र चौबे महानगर अध्यक्ष, डॉ अनिल उपाध्याय, दुर्गा प्रसाद गुप्ता , मुर्तजा अहमद, शमसी शौकत अली, पप्पू, अरविंद, किशोर राय, डॉक्टर वकील अहमद अंसारी अफरोज अंसारी, अंजुम इस्लाम अंसारी, रमजान अली, सोहेल अंसारी, मौलाना रियाजउद्दीन गुलशन अली बिलाल अंसारी इम्तियाज अंसारी मोहम्मद आजम अफजाल अंसारी साजिद अंसारी पार्षद प्रत्याशी राज खां, इमरान प्रदेश सचिव मनिंदर मिश्रा पंकज चौबे सुशील सिंह बच्चा प्रमोद श्रीवास्तव अनिल प्रजा नाथ शर्मा डा जितेंद्र सेठ अजय सिंह शिवजी इत्यादि लोग शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *