प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी दौरा, अधिकारियों का निरीक्षण जारी, दुल्हन की तरह सजा बनारस स्टेश
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम 7 नवंबर को वाराणसी पहुंचेंगे या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र का 53 वां दौरा है पीएम मोदी हर बार की तरह इस बार भी वाराणसी से सौगात देंगे। पीएम मोदी अभी तक अपने 52 वें दौरे पर करीब 60000 करोड रुपए की सौगात दे चुके हैं। पीएम मोदी इस दौरान बनारस रेलवे स्टेशन से चार वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे जिसमें से तीन वर्चुअल शामिल रहेंगे। इसको लेकर प्रशासन द्वारा अंतिम चरण में तैयारी चल रही है और अधिकारियों का निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है।
इसी के तहत बनारस रेलवे स्टेशन पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार, NER के जीएम आशीष जैन और डीआरएम एनआरआई आशीष जैन अधिकारियों के साथ बनारस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम की जानकारियां लोगों से लिए हर एक बिंदु पर अधिकारियों से जानकारी हासिल की इस दौरान रेलवे बोर्ड के सतीश कुमार प्लेटफार्म नंबर आठ से प्लेटफार्म नंबर एक तक गए और सुरक्षा के व्यवस्था का जायजा लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम साथ बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर के माध्यम से बनारस रेलवे कारखाना स्थित ग्राउंड पर उतरेंगे। इसके बाद बरेका विश्राम गृह जाएंगे। जहां पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता एवं विशिष्ट लोगों के साथ टिफिन बैठक करेंगे इसमें करीब 3200 लोग शामिल होने का अनुमान है।
बिहार चुनाव को लेकर भी इसे देखा जा सकता है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस से बिहार को साधने का भी काम कर सकते हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बरेका के विश्राम गृह में रात्रि प्रवास करेंगे। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में कई स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगा। इसमें एसपीजी, कमांडो, RPF, CRPF एवं स्थानीय पुलिस शामिल रहेंगे।
प्रधानमंत्री अगले दिन शनिवार सुबह बनारस रेलवे कारखाना पहुंचेंगे जहां पर वाराणसी से खजुराहो जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ तीन अन्य वंदे भारत ट्रेन लखनऊ से सहारनपुर, फिरोजपुर से दिल्ली, एरणाकुलम से बंग्लौर जाने वाली का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर बनारस रेलवे स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कटआउट, पोस्टर सहित पूरे परिसर को सजा दिया गया है। प्लेटफार्म नंबर 8 को रेड कारपेट से सजा दिया गया है साथ ही रंग रोगन का काम पूरा हो गया है, रेलवे ट्रैक चमचमा रही हैं। विप गेस्ट को बैठने के लिए स्पेशल सोफे भी लगाए गए हैं। प्लेटफार्म के दोनों तरफ कुर्सियां लगाई गई हैं। जिसे प्रधानमंत्री के प्रोग्राम में आने वाले लोग वंदे भारत ट्रेन के रवानगी के गवाह बन सके।
प्रधानमंत्री प्रोग्राम को देखते हुए सुरक्षा के स्टैंडर्ड मानक रखे गए हैं इसमें बनारस रेलवे परिसर के गेट से ही सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दी गई है, मुख्य गेट पर RPF, पुलिस फोर्स एवं एसपीजी की तैनाती है। पूरे कार्यक्रम सीसीटीवी की कैमरे की नजर में रहेगा इसके लिए पूरा कंट्रोल रूम तैयार किया गया है।