वाराणसी के केराकतपुर में वाराणसी पब्लिक स्कूल केराकतपुर स्कूल का 25 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें छोटे छोटे ने बच्चों ने मनमोहक रंगारंग प्रस्तुति दी। प्रोग्राम में खेल के माध्यम से जिला एवं राज्य में अपनी प्रतिमा का लोहा मनवाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इसको लेकर VPS मुख्य गेट से लेकर ग्राउंड तक भव्य सजावट की गई।
वाराणसी पब्लिक स्कूल स्पंदन सिल्वर थ्रेड्स ऑफ VPS का 25 वां वार्षिक समारोह का आयोजन शुक्रवार शाम को किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा, कार्यक्रम अध्यक्षता वीडीए के मानद सदस्य अंबरीश सिंह भोला, विशिष्ट अतिथि डॉ. उदय मिश्रा प्राचार्य, लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज, मुगलसराय, तथा प्रोफेसर डॉ. धर्मेंद्र सिंह, प्राचार्य, उदय प्रताप स्वायत्तशासित महाविद्यालय, वाराणसी ने पारंपरिक दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

समारोह की शुरुआत स्वागत मुख्य अतिथि के अभिनंदन के साथ हुई। विद्यालय के संस्थापक सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और “25 वर्षों की यात्रा” पर विशेष प्रस्तुति दी गई, जिसने उपस्थित सभी लोगों को भावुक कर दिया। छात्रों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार श्रृंखला प्रस्तुत की गई, जिनमें गणेश वंदना एवं शिव स्तोत्र, नर्सरी, एल.के.जी. और यू.के.जी. के नन्हे बच्चों के मनमोहक नृत्य किया। जिसमें मुख्य रूप से “न काटो मुझको दुखता है”, “चार युग” और “ऑपरेशन सिंदूर” जैसे विषयों पर आधारित प्रभावशाली नाट्य व नृत्य, हैप्पी पैरेंट” सेगमेंट में अभिभावकों की सहभागिता रही ।
यूनिटी इन डाइवर्सिटी के माध्यम से भारत की एकता व विविधता को दर्शाने वाली प्रस्तुति शामिल रही।वार्षिक रिपोर्ट सत्र में विद्यालय के निदेशक ने शैक्षणिक, खेल व सह-पाठयक्रम उपलब्धियों का विस्तृत उल्लेख किया। मेधावी छात्रों और शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित भी किया गया।

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने अपने संबोधन में विद्यालय की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए शिक्षा, नैतिक मूल्यों और अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम अध्यक्ष अंबरीश सिंह ‘भोला’ ने विद्यालय की 25 वर्षीय यात्रा और उसकी उपलब्धियों का विशेष उल्लेख किया। समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए निदेशक अमित पांडेय, उपाध्यक्ष नीलकांत गुप्ता, कोषाध्यक्ष रामानंद जयसवाल, उप प्रबंधक शशिकांत गुप्ता, सह-निदेशक के.के. पांडेय तथा प्रधानाचार्या सपना मौर्या उपस्थित रहे।