वाराणसी: अर्जुनपुर गांव में विवाद सुलझाने गए प्रधान पति पर हमला, बच्ची समेत तीन घायल, जिला अस्पताल रेफर
वाराणसी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा अर्जुनपुर में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गांव में चल रहे पुराने विवाद को सुलझाने पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर मनबढ़ों ने हमला कर दिया। इस घटना में एक बच्ची समेत तीन लोग घायल हो गए, जिनमें प्रधान पति की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, अर्जुनपुर गांव में पैसे के लेन-देन को लेकर दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी विवाद को शांत कराने के लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलिराम यादव उर्फ फौजी मौके पर पहुंचे थे। आरोप है कि तभी विपक्षी पक्ष के लोगों ने पहले से घात लगाकर उन पर पीछे से लाठी-डंडे और रॉड से हमला कर दिया।
हमले के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे राजेन्द्र यादव और 12 वर्षीय खुशबू यादव भी मारपीट की चपेट में आ गए, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कपसेठी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवापुरी भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद प्रधान पति बलिराम यादव की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल वाराणसी रेफर कर दिया गया।
घायल प्रधान पति बलिराम यादव उर्फ फौजी ने आरोप लगाया कि आनंद यादव, हौसला यादव और करन यादव ने पुरानी रंजिश के चलते उन पर अचानक हमला किया, जिससे वह, राजेन्द्र यादव और बच्ची खुशबू घायल हो गए।
स्थिति और पुलिस कार्रवाई:
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। एहतियातन पुलिस ने गांव में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
कपसेठी थाना प्रभारी निरीक्षक एस.आर. गौतम ने बताया कि अर्जुनपुर गांव में मारपीट की घटना सामने आई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। तहरीर प्राप्त हो चुकी है और मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
