वाराणसी : वाराणसी पुलिस ने शुक्रवार शाम एक सेक्स रैकेट गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन लड़कियों सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है पुलिस की छापेमारी से परिसर में हड़कंप मच गया। लोग इधर-उधर भागते हुए नजर आए।
पुलिस ने मालिक एवं एक कस्टमर को भी हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है। पुलिस को इस दौरान अश्लील सामग्री भी मिली है. जिसको पुलिस ने सील कर दिया है। फील्ड यूनिट मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
वाराणसी के कैंट थाना अंतर्गत स्थित विंध्यवासिनी नगर के ठीक सामने कॉम्प्लेक्स के अंदर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।
कॉम्प्लेक्स के अंदर स्पा सेंटर के नाम पर सेक्स रैकेट चलाने की शिकायत मिली थी. पुलिस ने एडीसीपी नीतू कादयान के नेतृत्व में छापेमारी की। इस दौरान तीन लड़कियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जगह को कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है।
छापेमारी को लेकर कैंट एसीपी नितिन तनेजा ने बताया कि कैंट थाना प्रभारी को शिकायत मिली कि अर्दली बाजार क्षेत्र के प्रीतम कॉम्प्लेक्स में स्पा सेंटर चल रहा है. जहां पर स्पा सेंटर के नाम पर लड़कियों द्वारा अवैध व्यापार का काम किया जाता है।
इसको लेकर शुक्रवार को एडीसीपी नीतू कादयान, एसीपी एवं थाना प्रभारी कैंट सहित यहां पर छापेमारी की गई। एसीपी ने आगे बताया कि स्पा सेंटर के जो संचालक पंकज चौबे हैं, उनकी हिस्ट्री है कि वह पहले भी जेल जा चुके हैं। इसमें तीन लड़कियां संलिप्त पाई गई हैं। एक कस्टमर भी मौके से पकड़े गए हैं। इस दौरान कुछ सामग्री बरामद हुईं है जिसको सील कर दिया गया है।