वाराणासी : जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भिखारीपुर गांव में 15 नवंबर को हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया।पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के सोने के आभूषण और नकदी बरामद किया है। घटना का खुलासा एसीपी राजातालाब ने किया।
पुलिस ने बताया कि भिखारीपुर निवासी ज्ञान प्रकाश यादव पुत्र गिरजाशंकर यादव 15 नवंबर की दोपहर करीब तीन बजे जब ड्यूटी से घर लौटे, तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर जाने पर अलमारी खुली मिली और उसमें रखे एक सोने का हार, दो जोड़ी कान के रिंग, चार सोने की अंगूठियां, एक सोने की सिकड़ी, एक सोने का लॉकेट तथा नकद रुपये गायब थे। इस पर उन्होंने तत्काल थाने में तहरीर दी।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर बेनीपुर गांव निवासी आशीष कुमार (24 वर्ष) और भिखारीपुर निवासी रामदुलार (50 वर्ष) को बेनीपुर जाने वाले एक मंदिर के पास से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आशीष कुमार ने स्वीकार किया कि वह और उसका साथी राजू पहले ठेकेदारी का काम करते थे। उन्हें जानकारी थी कि ज्ञान प्रकाश की पत्नी रोज काम पर बाहर जाती हैं। उसी दौरान उन्होंने मौका देखकर घर में घुसकर ताला तोड़ा और अलमारी से जेवर व नकदी चोरी कर ली।
पुलिस ने दोनों के पास से एक पीली धातु की अंगूठी, तीन पीली धातु के कान के झाले, एक पीली धातु का हार और ₹25,000 नगद बरामद किया है। एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
