Report -pawan azad

वाराणसी : मण्डुवाडीह पुलिस टीम ने मंदिर से घंटा चुराने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 24 घण्टे, एक चेन, लोहे का कटर, 1580 रुपये नगद और एक स्कूटी बरामद की है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त बलराम मिश्रा उर्फ कल्लू मिश्रा पुत्र सन्तोष मिश्रा निवासी ग्राम नियार, थाना चोलापुर, कमिश्नरेट वाराणसी हाल पता—ग्राम चुरागनपुर, थाना लोहता है। उसे नाथूपुर क्रासिंग गेट के पास से गिरफ्तार किया गया।

घटनाओं का विवरण

12 दिसंबर 2025 को बीएलडब्ल्यू स्थित एक मकान का ताला तोड़कर जेवरात और नगदी चोरी की घटना सामने आई थी। इस संबंध में थाना मण्डुवाडीह पर मु0अ0सं0 0354/2025 धारा 331(3), 305(a) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

03 जनवरी 2026 को नाथूपुर स्थित शिव मंदिर से घण्टों की चोरी के मामले में मु0अ0सं0 006/2026 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत हुआ।

07 जनवरी 2026 को नाथूपुर सब्जी मंडी स्थित डीहबाबा मंदिर से घण्टों की चोरी पर मु0अ0सं0 011/2026 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज किया गया।

इसी दिन भुल्लनपुर स्थित रामजियावन बीर बाबा मंदिर से घण्टों की चोरी के मामले में मु0अ0सं0 012/2026 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

पूछताछ में खुलासा

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह भुल्लनपुर, बीएलडब्ल्यू, कन्दवा सहित अन्य क्षेत्रों में घूम-घूमकर मंदिरों और बंद मकानों की रेकी करता था। सुनसान स्थान देखकर वह कटर मशीन की मदद से ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। उसने नाथूपुर शिव मंदिर, डीहबाबा मंदिर और रामजियावन मंदिर से घण्टों की चोरी करना स्वीकार किया। वहीं बीएलडब्ल्यू क्वार्टर से चोरी किए गए जेवरात और नगदी को बेचकर या खर्च करने की बात भी कबूल की।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त चोरी के घण्टों को बेचने की फिराक में था, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *