वाराणसी : कानपुर से आई लव मोहम्मद की शुरुआत के बाद देश में बड़ा रूप ले लिया है. बरेली में बड़ी हिंसात्मक घटना हो गई. जिसमें पुलिस को बड़ी कार्यवाही करनी पड़ी. इसी के तहत वाराणसी में आई लव मोहम्मद के नाम का पोस्टर – बैनर लेकर बिना अनुमति के जुलूस निकालकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने व अराजकता फैलाने के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए 08 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार. जिसके खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.
वाराणसी के सिगरा पुलिस ने आई लव मोहम्मद कैंप चलाने वाले
लोगों पर बड़ी कार्यवाही की है. इस के तहत बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आठ लोग सहाबुद्दीन अंसारी (30), शोवाले अंसारी पुत्र अजीमुद्दीन अंसारी (24), साहिल जमाल पुत्र अनवर अली (26), सरफराज अहमद पुत्र निसार अहमद (22), वसीम पुत्र सफुद्दीन (30), इश्तियाक अहमद पुत्र मुख्तार अहमद (27), मोहम्मद इमरान अंसारी पुत्र मोहम्मद इकबाद (22) एवं नाबालिक के खिलाफ सम्प्रदायिक माहौल खराब करने एवं शान्ति भंग करने को लेकर लल्लापुरा से गिरफ्तार किया गया. पूरे मामले में गिरफ्तारी को लेकर सिगरा पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है.
सिगरा थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने मीडिया में प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि 22 सितंबर को चौकी प्रभारी लल्लापुरा क्षेत्र में हमराह एवं फैण्टम 30 के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे. इस दौरान ज्ञात हुआ कि चौकी क्षेत्र लल्लापुरा के रहने वाले मुस्लिम सम्प्रदाय के 15-20 अज्ञात व्यक्तियो द्वारा I LOVE MOHAMMAD लिखा हुआ बैनर – पोस्टर तथा डीजे बजाकर आवागमन को बाधित कर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला जा रहा है.
जानकारी मिली कि इस जुलूस को निकालने को लेकर स्थानीय लोगों में काफी भय एवं आक्रोश व्याप्त है. मुस्लिम सम्प्रदाय के अज्ञात लोगों द्वारा इस प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत कर दूसरे सम्प्रदाय के लोगों में अपना दबदबा व वर्चस्व कायम कराने हेतु जानबूझकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने व अराजकता फैलाने का कार्य किया गया.
घटना का फुटेज व वीडियो प्राप्त हुआ है. जिससे स्पष्ट हो रहा है कि जुलूस मे शामिल मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों द्वारा जानबूझकर सम्प्रदायिक माहौल खराब करने को लेकर ऐसे कृत्य किए गये है. जिससे क्षेत्र में अराजकता फैल सके तथा सम्प्रदायिक विवाद उत्पन्न हो सके. जिसके सम्बन्ध में थाना सिगरा पर अभियोग पंजीकृत कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गए.