वाराणसी : वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के प्रतापनगर कालोनी में संपति के लालच में पिता – बुआ का हत्या करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. हत्या का आरोप बेटे – बहू पर है. ईट – लोहे के रॉड से सिर कुंचकर घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत, एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजेश सिंह, एडीसीपी नीतू कादयान टीम के साथ पहुंचकर जांच में जुट गए.
वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के प्रतापनगर कालोनी में मंगलवार सुबह एक घर में शोरगुल की आवाज सुनकर पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका होने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस घर पहुंची तो फर्स पर 75 वर्षीय व्यक्ति एवं एक महिला का शव पड़ा हुआ था. पूरा घर में खून बिखरा था. पुलिस ने घटना को देखते हुए बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई.
घटना स्थल पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजेश सिंह, एडीसीपी नीतू कादयान पहुंच गई. घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक एवं डॉग स्वायर्ड टीम मौके पर बुलाई गई. घटना के जांच में पुलिस जुटी हुई है. एडीसीपी नीतू कादयान ने बताया कि राजेश कुमार ने जमीनी विवाद को लेकर अपने पिता एवं बहन की हत्या कर दी है.
घटना स्थल से ईट एवं लोहे की रॉड को बरामद किया गया है. राजेश कुमार को हिरासत में ले लिया गया है. हत्या को लेकर नीतू कादयान ने बताया कि पिता का अपने बेटे से जमीन को लेकर विवाद था. जिसको लेकर आज उनकी हत्या कर दी गई है।