वाराणसी के दुर्गाकुंड पुलिस चौकी के पीछे मर्दाना इमामबाड़ा मस्जिद के पास नगर निगम की जमीन पर संभावित बुलडोजर की कार्यवाही होने की अनुमान से हलचल मचा हुआ है। इसको लेकर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इसको लेकर एक बार पुलिस अधिकारी, मुस्लिम पक्ष एवं नगर निगम की टीम के साथ संयुक्त रूप से कागजातों का परीक्षण किया जाएगा।
मुस्लिम पक्ष से भी डॉक्यूमेंट मांगे गए हैं और हमारे पास जो डॉक्यूमेंट है उसका चेक किया जाएगा अगर वह नगर निगम की संपत्ति निकलती है तो उस पर जरूर कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम के अनुसार, शहर में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की जांच की जा रही है, और इस क्रम में इमामबाड़े की जांच की गई थी. जांच टीम का मुस्लिम पक्ष ने विरोध किया था, जिसके बाद टीम को लौटना पड़ा। इसके बाद, नगर निगम ने इमामबाड़े को खाली करने के लिए दो दिनों की मोहलत दी और कहा कि यदि जमीन के कागजात नहीं दिखाए गए तो कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम की ओर से बुलडोजर एक्शन की भी संभावना जताई जा रही है। इमामबाड़े से जुड़े लोगों का कहना है कि यह एक प्राचीन इमामबाड़ा है और उनके पास इसके कागजात भी हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने नगर निगम को कागजात नहीं दिखाए हैं।
वाराणसी के लंका रविदास गेट से लेकर ट्रामा सेंटर तक रोड निर्माण का कार्य किया जाना है जिसको लेकर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने गुरुवार दोपहर निरीक्षण करने पहुंचे इस दौरान नगर निगम के आलाधिकारियों सहित पूरी टीम थी।
नगर आयुक्त ने बताया कि इसके तहत यहां पर अतिक्रमण कार्यों को कार्रवाई की जाएगी तथा गड्ढे भी खोदे गए हैं उनको भी देखा जाएगा इस ठेकेदारों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए निर्देश दिया जाएगा।