वाराणसी : वाराणसी एंटी करप्शन टीम ने पुलिस अस्पताल में नियुक्त स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी (0P) सेवालाल को रंगे हाथ ₹4500 घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा हैं. एंटी करप्शन की तहरीर पर लालपुर पांडेयपुर में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई.
एंटी करप्शन ने बताया कि 28 जून को वेद प्रकाश राय पुत्र राजेंद्र प्रसाद राय निवासी आशापुर, तिलमापुर के न्यू कालोनी ने लिखित शिकायत दी कि उनके पिता राजेंद्र प्रसाद राय फायर सर्विस वाराणसी में उप निरीक्षक पद से 2018 में सेवानिवृत्ति हुए थे. उन्हें नेत्र, मधुमेह और किडनी की बीमारी है. जिनका इलाज चल रहा है. इसके इलाज के खर्चों का दावा उनके द्वारा किया गया था. जिसे पास करवाने हेतु पुलिस अस्पताल में नियुक्त स्वास्थ्य विभाग के अर्दली, पियून सेवालाल पुत्र स्वर्गीय जीतू राम निवासी चोलापुर के आयर द्वारा 4500 रुपए रिश्वत की मांग की गई थी.
शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन टीम द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन के गेट नंबर 4 के पास सेवालाल को शिकायतकर्ता द्वारा फोन कर बुलाया गया. रिजर्व पुलिस लाइन गेट नंबर 4 पर सेवालाल चाय की दुकान पर रुकते हुए रिश्वत 4500 रुपए नोट के रूप में लिया वैसे ही रंगे हाथ एंटी करप्शन टीम ने पकड़ लिया. लालपुर पांडेयपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा हैं.