Varanasi News : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूरा विद्यार्थी परिषद की कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को सर्वश्री राधाकृष्णनन समिति कक्ष में आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि कार्यकारिणी एवं पूरा विद्यार्थी परिषद के समस्त सदस्य पुरा विद्यार्थियों से संपर्क स्थापित कर समर्थ पोर्टल के माध्यम से पुरा विद्यार्थियों परिषद की सदस्यता ग्रहण कराने हेतु प्रयास करेंगे।

कार्यकारिणी बैठक में सहमति बनी कि समस्त विभाग समय – समय पर अध्ययनरत विद्यार्थियों के उन्नयन हेतु पूरा विद्यार्थियों का विशेष व्याख्यान आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक विभाग NAAC के मानक के अनुरूप पाठ्यक्रम निर्माण हेतु आयोजित विभागीय अध्ययन समिति में पुरा विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करेगा।

प्रत्येक विभाग, संस्थान एवं संकाय अपने अपने स्तर पर पुरा विद्यार्थियों की कार्यकारिणी गठित कर विभाग के एक सक्रिय शिक्षक – शिक्षिका को उस कार्यकारिणी का समन्वयक निर्वाचित करेंगे। उक्त समन्वयक विश्वविद्यालय स्तरीय पुरा विद्यार्थी परिषद से संपर्क स्थापित कर वर्ष पर्यंत कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित करेंगे।

इस बैठक की अध्यक्षता पुरा विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष प्रो. संजय ने किया। स्वागत पुरा विद्यार्थी प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. नलिनी श्याम कामिल ने किया। संचालन राजीव सिंह, निदेशक, प्रो. शंभूनाथ सिंह फाउंडेशन ने किया। बैठक में विशेष रूप से प्रो. रमाकांत सिंह, डॉ. राकेश कुमार तिवारी, मो. मूसा आज़मी, डॉ. प्रभा शंकर मिश्रा एवं डॉ. मनोहर लाल ने सहभागिता की। बैठक के अंत में प्रो. रमा कांत सिंह ने सभी सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *