वाराणसी : रक्षाबंधन पर ‘द स्कालर्स होम’ स्कूल में उत्साह व रचनात्मक माहौल के बीच सुन्दर-सुन्दर राखी बनाई गई। इस आयोजन में विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया व अपनी कला का अद्भूत प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश की देखरेख में संपन्न हुआ।
रक्षा बंधन पर्व पर छात्राओं ने ADG वाराणसी पीयूष मोर्डिया (IPS) के कार्यालय पर जाकर उनकी कलाई पर राखी बाँधी एवं उनकी सलामती की दुआ माँगी एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डा० सुजीत सिंह को भी राखी बाँधी। इसके उपरान्त आदमपुर थाना जाकर (SHO) को राखी विथ खाकी थीम के साथ रक्षाबंधन मनाया। सभी ने बच्चों को आर्शीवाद एवं जिले के हित में कार्य करने का वचन दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश ने रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला और भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह की सराहना की। विद्यालय के प्रबंधक बीरभद्र सिंह ने इस त्योहार की उपयोगिता को बताते हुए कहा कि रक्षाबंधन एक ऐसा त्योहार है जो भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करता है और प्रेम समर्पण और सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देता है।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएँ और कर्मचारी भी उपस्थित थे। ‘द स्कालर्स होम’, में रक्षाबंधन का यह उत्सव छात्र-छात्राओं के बीच आपसी प्रेम और सद्भाव को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।