वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी की पहल पर छात्राओं को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया जा रहा है। इसके तहत छात्रों को पुलिस की कार्यशैली से परिचय कराना एवं एक फ्रेंडली वातावरण बनाना है। यह कार्यक्रम मिशन शक्ति के तहत आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना लंका में मंगलवार को अनन्या चित्रांश को एक दिन का प्रतीकात्मक इंस्पेक्टर बनाया गया है।
अनन्या चित्रांश वाराणसी के सनबीम भगवानपुर की बी.काम तृतीय वर्ष की छात्रा है। जिन्हें थाना लंका प्रभारी बनाया गया है। इंस्पेक्टर लंका राजकुमार, महिला एसआई सरोज लता यादव और एसआई हृदया गुप्ता, इस्पेक्टर संतोष नारायण पांडे, इस्पेक्टर शिवधारी पासवान ने छात्रा चित्रांश को बुके देकर सम्मानित किया।
अनन्या चित्रांश इस दौरान प्रभारी निरीक्षक की कुर्सी पर बैठकर थाने का संचालन किया और फरियादियों की शिकायतें सुनी। छात्रा अनन्या चित्रांश ने इस दौरान थाने आए लोगों से बात की और उनके निस्तारण के निर्देश दिए।
प्रभारी इंस्पेक्टर राजकुमार ने छात्रा अनन्या को थाना का भ्रमण कराया। इस अवसर पर दर्जनों छात्राओं को महिला अपराध से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। लंका इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि सरकार की मंशा मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को जागरूक करना है।
छात्रा अनन्या चित्रांश ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत आज हमें लंका थाने का इंस्पेक्टर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि आज हमने थाने में बहुत से कार्य को देखा और सीखने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि थाने में किस प्रकार से कार्य होते हैं इसके साथ यहां पर महिलाओं के लिए हेल्प डेस्क, साइबर सेल सहित अन्य चीज अच्छी इस दौरान हमने अपराध डायरी सहित अन्य डायरी को देखा। अनन्या ने आगे कहा कि हम आज महिलाओं को यह संदेश देना चाहेंगे कि जब महिलाओं के साथ कुछ गलत होता है तो उन्हें डरना नहीं चाहिए। घटना की जानकारी नजदीकी थाने जाकर अपनी बातों को रखना चाहिए।
पुलिस उनकी हेल्प के लिए ही बैठी है तो यहां पर आए और अपनी समस्याओं को बिना संकोच को किए बताएं। अपनी समस्याएं बताएंगे तो थाने से उसका निराकरण भी हो जाता है। इस मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत थाने की महिला सब इंस्पेक्टर और अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।