Spread the love

वाराणसी । बैरवन स्थित पंचायत भवन पर शुक्रवार को मोहन सराय किसान संघर्ष समिति के संयोजक विनय शंकर राय मुन्ना के नेतृत्व में द्वारा किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से पीड़ित किसानो के साथ जिला प्रशासन के अवैधानिक कृत्यो की व महिला किसानो के साथ पुलिस एवं प्रशासन की बर्बरता की दास्तान सुनकर भावुक हो गयी।और महिला किसानो को भरोसा दिलाया कि आपलोगो के दमन का हिसाब बिना लिये चुप नही बैठुगी। कमेरा समाज की बहन बेटियो के गिरेबान मे हाथ लगाने वालो को सजा मिलकर रहेगी।

किसानो ने भूमि अर्जन एवं पुनर्वास कानून 2013 का खुला उलंघन एवं माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेशो की अवहेलना सहित मुख्यमंत्री के आदेश का खुला उलंघन का साक्ष्य का ज्ञापन सिराथु विधायक पल्लवी पटेल को दिया जिसके देखकर पल्लवी पटेल ने कहा कि उक्त ज्वलंत मुद्दे की जांच विधान सभा की संयुक्त कमेटी द्वारा कराकर कानून की धज्जिया उड़ा रहे जिम्मेदार अधिकारियो पर कठोर कार्रवाई हेतु विधान सभा मे मजबूती से मुद्दा उठाऊगी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे अन्नदाता के वैधानिक अधिकारो का हनन दुर्भाग्यपूर्ण एवं चिन्तनीय है , वाराणसी मे किसानो की जमीन हड़पने पर अमादा जिला प्रशासन उत्पीङनात्मक कार्यवाई एवं दमनात्मक कार्यवाई की पराकाष्ठा लाघ दिया है प्रधान मंत्री जी मौन है । सरदार पटेल के वंशजो पर क्रूरता का हिसाब जिला प्रशासन को देना होगा तथा प्रधानमंत्री को भी मौन स्वीकृति भारी पड़ेगी।

किसान संवाद का संचालन गगन प्रकाश यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन कृष्ण प्रसाद उर्फ छेदी पटेल ने दिया।संवाद मे मुख्य रूप से विनय शंकर राय मुन्ना, मेवा पटेल, अपना दल कमेरावादी जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, राजेश पटेल, प्रधान लाल बिहारी पटेल, पूर्व प्रधान अमलेश पटेल, रामलाल पटेल, राधेश्याम पटेल, विजय नारायण वर्मा, प्रेम शाह, दिनेश तिवारी, उदय पटेल, लाल बहादुर पटेल,विजय गुप्ता, कल्लू पटेल, लाल मनी देवी, जगमानी देवी, श्याम दुलारी, जरावती देवी, राधा देवी, चमेला देवी , उर्मिला देवी, राम नारायण, प्रेम पटेल, दिनेश पटेल, शोभनाथ पटेल, बब्बलू पटेल, छोटे लाल सहित सैकड़ो किसान शामिल थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *