Spread the love

Varanasi News: वाराणसी शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के 1989 से 2017 तक लगातार सात बार भाजपा विधायक रहे 85 वर्षीय श्यामदेव राय चौधरी ‘दादा’ का मंगलवार सुबह 10 बजे निधन हो गया। वो रवीन्द्रपुरी कॉलोनी स्थित ओरियाना अस्पताल में इलाज के दौरान पर निधन हो गया। विगत 5 नवम्बर को 6 बजकर 59 मिनट पर उन्हें साँस में गंभीर संक्रमण, कार्डियोजेनिक शांक एवं अन्य गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। पीएम मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य की जानकारी ली थी।

भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता सात बार के विधायक श्यामदेव राय चौधरी ‘दादा’ के निधन से काशीवासी काफी शोक में हैं। कैबिनेट मंत्री रहे ‘दादा’ जनता में काफी लोकप्रिय थे और भाजपा के काशी क्षेत्र के बड़े चेहरे के रूप में उनकी पहचान थी।
श्यामदेव राय चौधरी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। शहर दक्षिणी से भाजपा विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, मुख्या चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी एवं जिला प्रशासन के द्वारा लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही थी।दादा का इलाज डॉ सौमित्र अग्रवाल की देखरेख में चल रहा था, चिकित्सालय के द्वारा बताया गया कि इनका इलाज आयुष्मान भारत योजना (70 वर्ष से ऊपर) योजना के अंतर्गत किया जा रहा था। डॉ सौमित्र के नेतृत्व में चिकित्सीय टीम के द्वारा लगातार निगरानी की जा रही थी, परन्तु 26 नवम्बर को सुबह कार्डियक अरेस्ट हुआ जिसमें चिकित्सकों के द्वारा विशेष प्रयास किए गये, परन्तु उन्हें बचाया न जा सका।

श्यामदेव राय चौधरी के निधन के बाद उनके आवास पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं सहित विपक्ष के नेता भी शोक संवेदना व्यक्त करने घर पहुंच रहे है। बड़ादेव स्थित उनके आवास के पास सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखकर शोक प्रकट किया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता दक्षिणी से विधायक पद के प्रत्याशी किशन दीक्षित ने श्याम देव राय चौधरी की निधन पर शक्ति व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूर्वांचल के सबसे बड़े नेताओं में थे, उनके सादगी के चर्चे हर जगह थे। इन्हें पूर्वांचल के गांधी के रूप में जाना जाता था।

राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु ने बताया कि दादा राजनीति के पुरोधा थे। काशी के लोगों की यह बहुत बड़ी क्षति है। दक्षिणी विधानसभा ने अपने दम पर बीजेपी को जीतने का काम किया। इस दुःख की घड़ी में हम परिवार के साथ खड़े है। भगवान उनके दुःख सहने की शक्ति दें। पीएम मोदी ने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की।

श्यामदेव राय चौधरी को अंतिम यात्रा से पहले गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। जिसके बाद मणिकार्णिका घाट के लिए यात्रा निकाली गई। जहां उनके पुत्र ने मुखाग्नि दी। इस दौरान कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, शहर दक्षिणी से विधायक नीलकंठ तिवारी, पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल, पूर्व मेयर कौशलेंद्र सिंह पटेल सहित इत्यादि लोग शामिल थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *