रिपोर्ट – पवन आजाद 

वाराणसी। दान-पुण्य और उल्लास के पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर ‘सेवाज्ञ संस्थानम्’ परिवार द्वारा एक सराहनीय पहल की गई। संस्थान के साथियों ने बीएचयू (BHU) के समीप स्थित डाफी के एक बस्ती में पहुँचकर वंचित वर्ग के बच्चों के साथ त्योहार की खुशियाँ साझा कीं।

उत्सव का मुख्य आकर्षण

पर्व की सार्थकता को चरितार्थ करते हुए संस्थान द्वारा बच्चों के बीच विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया गया:

 वस्त्र वितरण: कड़ाके की ठंड को देखते हुए बच्चों को गरम कपड़े भेंट किए गए।

पतंग और उल्लास: बच्चों के मनोरंजन के लिए उन्हें पतंगें दी गईं, जिसे पाकर उनके चेहरे खिल उठे।

मिठाई का संगम: त्योहार की मिठास घोलने के लिए सभी बच्चों को पारंपरिक मिठाइयाँ बाँटी गईं।

सेवा ही संकल्प

संस्थान के सदस्य अभिनाश पांडे जी, अभिषेक सिंह जी और विवेक पाठक जी ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य उन बच्चों के जीवन में खुशी लाना है, जो अक्सर मुख्यधारा के उत्सवों से वंचित रह जाते हैं। बच्चों के साथ बिताए गए इन क्षणों ने न केवल उन्हें खुशी दी, बल्कि समाज में एकजुटता और सेवा का संदेश भी प्रवाहित किया।

“असली त्योहार वही है जो दूसरों के चेहरे पर मुस्कान ले आए। सेवाज्ञ संस्थानम् परिवार का यह छोटा सा प्रयास डाफी बस्ती के नन्हे सितारों के लिए एक यादगार अनुभव बन गया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *