रिपोर्ट – पवन आजाद
वाराणसी । बड़ागांव थाना क्षेत्र के दयालपुर में किशोर समीर की हत्या के मामले में पुलिसिया कार्रवाई से असंतुष्ट परिजनों का धैर्य गुरुवार को जवाब दे गया। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज मृतक की मां और बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने बड़ागांव थाने का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया।
गुरुवार सुबह मृतक समीर की मां, पड़ोसियों और रिश्तेदारों के साथ थाने पहुंचीं। महिलाएं नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गईं। इस दौरान थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह और प्रदर्शनकारी महिलाओं के बीच कई बार तीखी झड़प हुई। महिलाओं का स्पष्ट रुख था कि “जब तक हत्यारे सलाखों के पीछे नहीं होंगे, आंदोलन खत्म नहीं होगा।”
मामले की गंभीरता और बढ़ते आक्रोश को देखते हुए डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल और एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उच्चाधिकारियों को सामने देख मृतक समीर की मां अपने आंसू नहीं रोक सकीं और उनके पैरों में गिरकर न्याय की गुहार लगाई। मां का करुण क्रंदन देख वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं।
मौके पर पहुंचे डीसीपी ने परिजनों को ढांढस बंधाया और आश्वासन दिया कि पुलिस की टीमें सक्रियता से काम कर रही हैं। उन्होंने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से फूलपुर थाना अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह भी फोर्स के साथ तैनात रहे।मृतक समीर की मां ने कहा कि हमारा बेटा चला गया, लेकिन पुलिस तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पाया है। हमें आश्वासन नहीं, इंसाफ चाहिए।
