Report– Pawan Mishra
Ghazipur News : समाजवादी पार्टी से गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी और सीओ सिटी शेखर सेंगर के बीच हुई तीखी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिले की सियासत गरमा गई। सांसद अफजाल अंसारी द्वारा पुलिस पर काफिले को मनमाने ढंग से रोकने और प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप लगाए जाने के बाद गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने पूरे मामले पर बड़ा और स्पष्ट बयान दिया है।
संवैधानिक और वैधानिक नियमों के तहत चेकिंग अभियान
एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि पुलिस को माफिया मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी अफ़्शा अंसारी, जिस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है, उसके गाजीपुर में मूवमेंट की इनपुट मिली थी। इसी सूचना के आधार पर संवैधानिक और वैधानिक नियमों के तहत चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में सांसद अफजाल अंसारी के काफिले की जांच की गई।
अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही रहेगी जारी
एसपी ने साफ कहा कि जांच के दौरान किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया गया। सांसद द्वारा लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह निराधार हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कानून सबके लिए समान है और अपराध व अपराधियों के खिलाफ गाजीपुर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
लिखित शिकायत पर आगे का होगा कार्य
वहीं, सांसद अफजाल अंसारी द्वारा अपनी जान को खतरा होने की आशंका जताने पर एसपी ने कहा कि पुलिस को अब तक इस संबंध में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। यदि कोई शिकायत आती है तो नियमानुसार जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
पीएम मोदी को दी व्यक्तिगत जानकारी
उधर, वायरल वीडियो में सांसद अफजाल अंसारी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे पर जनप्रतिनिधि की गाड़ी रोकना प्रोटोकॉल का उल्लंघन है, उन्हें लगातार घेरने की कोशिश की जा रही है। सांसद ने दावा किया कि उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को व्यक्तिगत रूप से दी है।
