वाराणसी। रोहनिया स्थित आर. एस. शिवमूर्ति पब्लिक स्कूल में गुरुवार को शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। यह दिन महान दार्शनिक, शिक्षक और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस की स्मृति में मनाया जाता है।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम और विशेष अरेंजमेंट कर शिक्षकों के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान व्यक्त किया। पूरे स्कूल में उल्लास और उत्सव का वातावरण देखने को मिला।
इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर योगेंद्र प्रताप सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “शिक्षक वह शक्ति है जो समाज को दिशा और मूल्य प्रदान करता है। हमें सदैव अपने गुरुओं का सम्मान करना चाहिए और उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए।”
विद्यालय के प्रिंसिपल राकेश तिवारी ने भी अपने उद्बोधन में बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं, बल्कि जीवन के मूल्य भी सिखाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे शिक्षा को केवल परीक्षा पास करने का साधन न मानें, बल्कि जीवन को संवारने का माध्यम बनाएं।
कार्यक्रम का संचालन कोऑर्डिनेटर अंजलि जायसवाल ने किया। उन्होंने बच्चों को शिक्षक दिवस के महत्व के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यह दिन हमें याद दिलाता है कि गुरु का स्थान जीवन में सबसे ऊँचा है।
समापन पर विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को सम्मानित किया और आभार व्यक्त किया। इस तरह शिक्षक दिवस का यह आयोजन विद्यालय परिवार और विद्यार्थियों के लिए यादगार बन गया।