वाराणसी। विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने में युवाओं की सबसे बड़ी भूमिका होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए पंच प्रण का मंत्र इस दिशा में सभी का मार्गदर्शन करेगा। ये बातें महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नागेंद्र कुमार सिंह ने भारतीय संविधान पर आधारित क्विज प्रतियोगिता एवं ‘आजादी का महत्व’ विषयक भाषण प्रतियोगिता में छात्रों से कहा कि यह आजादी के लिए देश के वीर सपूत के योगदान को याद करने का सुअवसर है।
वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग विभाग अध्यक्ष नागेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा अभियान’ के अंतर्गत बुधवार को भारतीय संविधान पर आधारित क्विज प्रतियोगिता एवं ‘आजादी का महत्व’ विषयक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन। डॉ सिंह ने हर घर तिरंगा अभियान के महत्व को बताते हुए कहा कि भारतीय संविधान पर आधारित क्विज प्रतियोगिता एवं ‘आजादी का महत्व’ विषयक भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम में डॉ. प्रभा शंकर मिश्र ने संविधान एवं आजादी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजादी के लिए हमारे पुरखों ने बहुत लम्बा संघर्ष किया है। परंतु वैचारिक गुलामी से मुक्ति के लिए हर व्यक्ति को खुद ही संघर्ष करना पड़ेगा। भारत को अगर 2047 में विकसित भारत बनाना है तो हर हाथ को काम करना पड़ेगा।
स्वागत एवं विषय स्थापना करते हुए डॉ. मनोहर लाल ने कहा कि नई पीढ़ी को अधिकार के साथ ही कर्तव्य पर भी विशेष ध्यान देना होगा तभी भारत विकसित राष्ट्र हो पायेगा। डॉ. विजय कुमार सिंह ने कहा कि इस समय रोटी, कपड़ा व मकान की प्राथमिकताएं खत्म हो गई हैं, आज हम ज्ञान प्राप्त करने के लिए तकनीकी पर निर्भरता बढ़ती जा रही है, जो की घातक हो सकती है।
डॉ. रमेश कुमार सिंह ने कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद आज भी हमे स्वच्छता के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें आज स्वदेशी अपनाने पर जोर देने की जरूरत है।
डॉ. चन्द्रशील पाण्डेय ने कहा कि आज के युवा अपने अधिकारों के प्रति सचेत है, लेकिन कर्तव्यों के प्रति लापरवाह। व्यक्ति के कर्तव्य ही उसे आगे ले जाते हैं। डॉ. पाण्डेय ने छात्रों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि बड़े संघर्षों से मिली आजादी को बचाना और देश को विकसित बनाना युवाओं का कर्तव्य है। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डॉ. अजय वर्मा ने कहा कि किसी भी अभियान को सफल बनाने में विद्यार्थियों एवं युवाओं की बड़ी भूमिका होती है।
क्विज प्रतियोगिता में सौम्या गुप्ता प्रथम, हर्ष तिवारी द्वितीय एवं अनामिका पांडेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि सांत्वना पुरस्कार मनीष विश्वकर्मा व उत्कर्ष को मिला। वहीं, भाषण प्रतियोगिता में सौम्या गुप्ता प्रथम, मनीष विश्वकर्मा द्वितीय एवं निहारिका सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, जबकि सांत्वना पुरस्कार स्वेच्छा व अनामिका को मिला। इस अवसर पर रोहित, भूमि, सादगी, गौरव, पीयूष, उत्तम, पवन कुमार कश्यप, दिनेश दुबे, धनंजय सिंह आदि उपस्थित रहे।