वाराणसी। काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार को वाराणसी में एक दिवसीय दौरा को लेकर पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया है। पीएम के वाराणस आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन एवं एलआईयू की टीम काफी सक्रिय है। काशी विद्यापीठ ब्लाक के सीर गोवर्धनपुर में रहने वाले समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव अजय फौजी प्रधानमंत्री से मिलने की घोषणा की थी। घोषणा के बाद लंका पुलिस ने अजय फौजी को हाउस अरेस्ट कर लिया। सपा नेता अजय फौजी को पुलिस ने हिरासत में लेकर लंका थाना ले आयी।
आपको बता दें कि इसके पहले अजय फौजी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविदास गेट के पास काशी आगमन पर काला झंडा दिखाकर विरोध दर्ज करा चुकें है। इस दौरान वो पीएम के गाड़ी के पास पहुंच गए थे। जिसे जिला प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया था और उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी।
जिसको देखते हुए लंका पुलिस ने शनिवार सुबह अजय फौजी को कार्यक्रम स्थल जाने से पहले ही हिरासत में लेकर लंका थाना ले कर आई। इस दौरान अजय फौजी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह न सिर्फ लोकतंत्र का अपमान है, बल्कि आवाज़ उठाने वालों के प्रति एक साफ़ संकेत है कि यह सरकार असहज प्रश्नों और जनहित के मुद्दों से भागती है। यह कार्यवाही पुलिसिया तानाशाही का उदाहरण है, जिसमें एक जननेता की आवाज़ को दबाने का प्रयास किया गया। हम इस अलोकतांत्रिक कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं। यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि जनहित के मुद्दों पर हमारी आवाज़ कभी दबाई नहीं जा सकती।