रिपोर्ट – पवन आजाद
वाराणसी। लावारिस, अनाथ एवं असहाय लोगों के पुनर्वास और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए अपना घर आश्रम, वाराणसी में रोटरी क्लब रॉयल के सम्मानित सदस्यों द्वारा पेपर कप बनाने की अत्याधुनिक मशीन उपलब्ध कराई गई है। इस मशीन की लागत लगभग 6.5 लाख रुपये बताई गई है।
सोमवार को आश्रम स्थित कौशल विकास केंद्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक नीलकंठ तिवारी ने रोटरी क्लब रॉयल के पदाधिकारियों, अन्य गणमान्य अतिथियों एवं समाजसेवियों की उपस्थिति में मशीन का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने आश्रम में रह रहे प्रभुजनों को आत्मनिर्भर बनाने की इस पहल की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आश्रम प्रबंधन के अनुसार, इस मशीन के माध्यम से प्रभुजनों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे पेपर कप निर्माण का कार्य सीखकर स्वरोजगार की ओर अग्रसर हो सकेंगे और सम्मानजनक जीवन जी सकेंगे।
कार्यक्रम के अंत में आश्रम परिवार की ओर से रोटरी क्लब रॉयल एवं सभी सेवा भावी सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके मानवीय और सामाजिक सेवा कार्यों को नमन किया गया।
