Varaansi News: वाराणसी में प्रोग्रेसिव रिसर्च आर्गेनाइजेशन द्वारा गुरूवार को बनारसी सिल्क साड़ी निर्माता काशिल्क उत्पादक कंपनी लिमिटेड का उद्घाटन रामनगर कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC), वास्तु विहार कालोनी पर किया गया । यह उत्पादक कंपनी नाबार्ड के वित्तीय सहायता से संचालित है, जो चिरईगाँव तथा काशी विद्यापीठ ब्लाक क्षेत्रो के प्रगतिशील बुनकरों के सहयोग से संचालित है ।
काशिल्क उत्पादक कंपनी लिमिटेड के कार्य स्थल का उद्घाटन
वाराणसी के रामनगर के वास्तु विहार कॉलोनी स्थित कंपनी के कॉमन फेसिलिटी सेंटर (CFC) में नाबार्ड के OFDD योजना के तहत काशिल्क उत्पादक कंपनी लिमिटेड के कार्य स्थल का उद्घाटन सीजीएम रूरल एमएसएमईं विभाग मुबई डॉ बीआर प्रेमी, नाबार्ड के चीफ जनरल मैनेजर (CGM) पंकज कुमार, नाबार्ड के जिला प्रबंधक वाराणसी के सोनिका राणा, PROW के अध्यक्ष कन्हैया सिंह व काशिल्क प्रोडूसर कंपनी के निदेशक रमजान अली ने संयुक्त रूप से फीता काट कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया।
अतिथियों का माल्यार्पण कर हुआ स्वागत
उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ प्रोग्रेसिव रिसर्च आर्गेनाइजेशन फॉर वेलफेयर के अध्यक्ष कन्हैया सिंह, शिल्क प्रोडूसर कंपनी के निदेशको व OFPO फैसिलिटेटर द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत किया गया ।
बनारसी सिल्क साड़ी उत्पादक बुनकरों का एक सामूहिक संगठन
समारोह में नाबार्ड के जिला प्रबंधक वाराणसी के सोनिका राणा ने काशिल्क उत्पादक कंपनी के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह कंपनी बनारसी सिल्क साड़ी उत्पादक बुनकरों का एक सामूहिक संगठन है, जिसका गठन प्राथमिक व प्रगतिशील बुनकर कारीगर उत्पादकों द्वारा सामूहिक कार्यवाही और लाभ साझाकरण के माध्यम से बुनकर उत्पादको का आय सृजन कर उनकी आजीविका में सुधार करना है।
काशिल्क उत्पादक कंपनी बुनकर परिवारों का एक स्वतंत्र संगठन
समारोह में मुख्य अतिथि सीजीएम रूरल एमएसएमई विभाग मुबई डॉ बीआर, प्रेमी ने उद्घाटन संबोधन में कहा कि काशिल्क उत्पादक कंपनी बुनकर परिवारों का एक स्वतंत्र संगठन हैं, जो वाराणसी और आसपास के जिलों में पारंपरिक हैंडलूम आधारित बनारसी सिल्क साड़ियों का उत्पादन करता है, एक विकेंद्रीकृत कुटीर उद्योग के रूप में अपना कार्य संपादन करता है।
यह कंपनी बुनकरों और व्यापारियों के एक नेटवर्क
यह कंपनी बुनकरों और व्यापारियों के एक नेटवर्क का लाभ उठाने में तत्पर है, जो प्रामाणिक, भौगोलिक संकेत प्रमाणित साड़ियों को बनाने के लिए, सदियों पुरानी तकनीकों और सामग्रियों का उपयोग कर रही हैं, जैसे कि कट्टन रेशम के साथ विभिन्न मेटल ज़री को बुनाई की विरासत को संरक्षित करने के लिए और जटिल, समय-सम्मानित डिजाइन तक पहुंच प्रदान करने सक्षम प्रतिक होता हैं।
बुनकरों के लिए एक सामूहिक प्लेटफार्म
समारोह में चीफ जनरल मेनेजर (CGM) पंकज कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि काशिल्क उत्पादक कंपनी बुनकरों के लिए एक सामूहिक प्लेटफार्म है। जिसके माध्यम से बनारसी साड़ी उत्पादक बुनकरों के लिए बेहतर बाज़ार, उचित मूल्य और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए एक संरचित, सामूहिक ढाँचा है जो बुनकरों का सुदृढ़ीकरण और आय सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी पहुँच बनाने
समारोह में आये रिलायंस रिटेलस की डॉ दीप्ती सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी पहुँच बनाने के लिए यह कंपनी ऑनलाइन बिक्री, पारंपरिक दुकानों और सरकारी पहलों के मदद से अपना सतत प्रयास कर रही है उन्होंने बताया की कंपनी रिलायंस रिटेल तथा अन्य खरीदारों के साथ लिंकेज स्थापित कर रही है I