वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गाकुंड चौकी से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित कौड़ी माता मंदिर में चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। बीते एक माह के भीतर मंदिर परिसर में दो बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, लेकिन दोनों वारदातें सीसीटीवी कैमरे में कैद होने और पुलिस को तहरीर व फुटेज उपलब्ध कराने के बावजूद चोर अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।

मंदिर के पुजारी के अनुसार, पहली बार 25 दिसंबर 2025 को मंदिर में चोरी की घटना हुई थी। इसके बाद दूसरी बार 30 दिसंबर 2025 की रात करीब 3:15 से 3:30 बजे के बीच चोर ने दोबारा वारदात को अंजाम दिया। बताया गया कि चोर ने पहले दानपेटी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल न होने पर मंदिर परिसर में स्थित पूजन सामग्री की दुकान को निशाना बनाया।

चोर दुकान से लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये नकद और पीतल के सामान पर हाथ साफ कर गया। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चोर नगद रुपये और पीतल के सामान को दो झोलों में भरकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। पुजारी ने बताया कि दोनों घटनाओं के संबंध में लिखित तहरीर दी जा चुकी है और मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।

चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, लगातार दो बार चोरी की घटना होने से स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इस बार चोर को पकड़ने में कामयाब होती है या फिर वह यूं ही कानून को चुनौती देता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *