Varanasi News: लंका स्थित ग्लोबल एम्स सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन शनिवार दोपहर प्रो० डॉ. राणा गोपाल सिंह निदेशक (पूर्व), चिकित्सा विज्ञान संस्थान एवं विभागाध्यक्ष (पूर्व), नेफोलॉजी विभाग, IMS, BHU, वाराणसी एवं भदोही के सांसद डॉ० बिनोद कुमार द्वारा किया गया।
ग्लोबल एम्स सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निदेशक प्रतिक कुमार सिंह ने बताया कि ग्लोबल एम्स सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में मरिजो को अत्याधुनिक आपात कालीन आई.पी.डी. ओ.पी.डी. डायग्नोस्टिक्स एवं फार्मेशी की सेवाएं अत्यधिक उचित खर्च पर दिया जायेगा।
इस ग्लोवल हॉस्पिटल में 100 बेड सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं अत्याधुनिक ट्रामा केयर के एवं 50 से ज्यादा बेड ICU पूर्ण वातानुकित तैयार किया है एक बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए।
पूर्वाचंल एवं विहार के समीप जिलो के मरिजो को एक बेहतर उपचार देना ग्लोबल हॉस्पिटल की प्रथम उद्देश्य रहेगा। इस उद्घाटन अवसर आये सभी मुख्य अतिथि एवं गणमान्य नागरिको का. अभार व्यक्त करता हूँ और अपने अपने कर्तव्यों का सही से निर्वाहन के लिए संकल्पित रहूँगा।
हॉस्पिटल GLOBAL ब्रांड नाम के तहत कार्य करेगा, जो पिछले एक दशक से चंदौली, वाराणसी और पूरे पूर्वाचल में विश्वसनीय, गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का पर्याय रहा है। ग्लोबल डायग्नोस्टिक सेंटर, दीन दयाल उपाध्याय नगर (डीडीयू) के माध्यम से, GLOBAL ने वर्षों से पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी और डायग्नोस्टिक सेवाओं में अपनी सटीकता, विश्वसनीयता और रोगी-केंद्रित दृष्टिकोण से लोगों का विश्वास जीता है।
अब इसी मजबूत नींव पर आधारित GLOBAL AIMS सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल अत्याधुनिक अधोसंरचना, विशेषज्ञ चिकित्सकों और व्यापक चिकित्सा सुविधाओं के साथ वाराणसी और पूर्वाचल के लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करेगा।
ग्लोबल एम्स सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निदेशक प्रतिक कुमार सिंह ने बताया कि मुगलसराय के बाद वाराणसी में ग्लोबल एम्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया है इसमें अति गरीब लोगों को 10 मरीजों के लिए निशुल्क सेवा के लिए रखा जाएगा। यह हॉस्पिटल उन मरीजों के लिए सबसे लाभदायक होगा। जिनको आईसीयू की सुविधा नहीं मिल पाती है। बिहार – पूर्वांचल के विभिन्न हिस्सों से वाराणसी इलाज कराने आते हैं उनके लिए यह हॉस्पिटल स्वस्थ के क्षेत्र में काम करेगा।
 
                     
 
         
 
         
 
         
 
        