Spread the love

 

Varanasi News: राजेंद्र प्रसाद घाट पर मां गंगा निषाद राज सेवा न्यास द्वारा नाविक समाज के लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। यह खाद्य सामग्री लगभग 500 लोगों में वितरित किया गया। मां गंगा निषाद राज सेवा न्यास के अध्यक्ष प्रमोद माझी का कहना है कि पिछले 59 दिनों से निषाद समाज की रोजी-रोटी बंद पड़ी है। गंगा में जलस्तर बनने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन द्वारा हम लोगों को आदेशित किया गया है की कोई भी नाव गंगा में नहीं चलाई जाएगी।

इसके साथ ही गंगा आरती के समय भी किसी भी गंगा आरती देखने वालों को हम लोगों को नाव पर नहीं बैठने के लिए कहा गया है। जिसके कारण निषाद समाज की स्थिति बहुत ही दैनीय हो गई है। जिसको देखते हुए मां गंगा निषाद राज सेवा न्यास द्वारा शुक्रवार को राजेंद्र प्रसाद घाट पर खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।

मां गंगा निषाद राज सेवा न्यास के महामंत्री राकेश साहनी बबलू का कहना है कि नाव नहीं चलने के कारण नाव चलाने वाले लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति आ गई है। उन्होंने कहा कि गंगा का जलस्तर बनने के साथ ही घाट के किनारे बसे लोगों में शासन और जिला प्रशासन द्वारा राहत खाद्य सामग्री का वितरण किया गया परंतु हम नाविक समाज के लोगों में इसका वितरण नहीं हुआ।

जिसको ध्यान में रखते हुए आज हम सभी न्यास के लोगों द्वारा नाव चलाने वाले लोगों में छात्र सामग्री का वितरण किया गया जिसमें आटा, चावल, सरसों तेल, रिफाइन तेल, चाय पत्ती, हल्दी, जीरा सहित अन्य सामग्री लोगों को बांटा गया। उन्होंने कहा कि अभी लगभग 5000 ऐसे लोग हैं जिन्हें इन सभी खाद्य सामग्री की आवश्यकता है और हमारा न्यास आगे ऐसे कार्य करता रहेगा।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से अशोक साहनी, पृथ्वी माझी, शंभू साहनी, सत्यनारायण निषाद, सरजू साहनी, पप्पू साहनी, बाबू साहनी, विनोद साहनी, पप्पू निषाद, पप्पू साहनी, राकेश साहनी सहित न्यास के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *