वाराणसी। बाबा विश्वनाथ पुणे की पावन नगरी में श्री नवा पाली सती दादी का प्रथम मण्ड एवं राधा कृष्ण की प्रतिमा का स्थापना होने जा रहा है। वाराणसी में यह स्थापना बड़े ही धूमधाम के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर चार दिनों तक काशी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नारायण लोहिया ने बताया कि हम लोगों की श्री पाली सती दादी आराध्य देवी है। हमारे समाज में इनकी बड़े ही धूमधाम के साथ उत्सव मनाया जाता है। यह परंपरा पिछले कई सौ वर्षो से होता चला आ रहा है। यह पहली बार है जब काशी जैसे पवित्र नगरी में पाली सती दादी की मण्ड स्थापना होगा। स्थापना के दौरान 28 जून शनिवार को बहुत ही भाव और रंगारंग कलश यात्रा शाम को 4:00 बजे निकल जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन शामिल रहेंगे।
इस दौरान शोभा यात्रा में ढोल नगाड़ा शंखनाद डमरू दल सहित अन्य लोक शोभायात्रा की शोभा बढ़ाएंगे। जो विभिन्न परिधानों में बिल्कुल भव्य और सुंदर दिखेंगे। 29 जून रविवार को पाली सती दादी का प्राण प्रतिष्ठा प्रातः 10:00 बजे वैदिक विद्वानों द्वारा प्रारंभ किया जाएगा। 30 जून सोमवार को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें कई कलाकार भक्ति की रस धारा से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध करेंगे। वही कार्यक्रम के चौथे दिन 1 जुलाई मंगलवार को मंगल पाठ किया जाएगा।
यह समस्त आयोजन प्राचीन विघ्न हरण हनुमान मंदिर पीडीआर मॉल के सामने लक्शा में आयोजित होगा। कार्यक्रम के दौरान श्री नुआ पाली सती भक्त मंडल श्री मंगल करण कीर्तन मंडल श्री राम कुमार जी मंदिर के पुजारी उपस्थित रहेंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से राम लखन लोहिया, सीताराम लोहिया, विनोद लोहिया, नारायण लोहिया, सुशील लोहिया सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।