वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई मर्डर करने वाले बदमाशों एवं पुलिस का बुधवार भोर में मुठभेड़ हो गया। जिससे मर्डर में असलहा सप्लाई करने वाले मुकीर के पैर में गोली लगी। पुलिस ने घायल मुकीर को अस्पताल भेज दिया तथा अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। सूचना मिली कि पिछले दिनों सारनाथ में हुए मर्डर में शामिल शूटर एवं असलहा सप्लाई करने वाले मुकीर में पैसे को लेनदेन के लिए पहुंचने वाले हैं, सूचना पर पुलिस पहुंची।
पुलिस को देखते हुए बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जिस पर पुलिस ने बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई में मुकीर के पैर में गोली लगी।
मुठभेड़ की सूचना पर डीसीपी प्रमोद कुमार, एडीसीपी नीतू कादयान पहुंची. मुठभेड़ में स्थानीय पुलिस एवं एसओजी टीम शामिल थी।