रिपोर्ट – पवन मिश्रा
गाजीपुर। कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार से जुड़े मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सैदपुर स्थित स्वास्तिक मेडिकल एजेंसी के संचालक सर्वांश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी गाजीपुर की सदर कोतवाली पुलिस ने की है। आरोपी के खिलाफ बीते 24 नवंबर 2025 को केस दर्ज किया गया था।
गाजीपुर जिले की कुल छह मेडिकल एजेंसियों से जुड़ा है, जिनके खिलाफ ड्रग इंस्पेक्टर की ओर से एफएसडीए (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन) की जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। जांच में सामने आया कि इन छह मेडिकल एजेंसियों ने करीब 78 हजार बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप खरीदी थी, जिसकी कुल कीमत लगभग 11.50 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
एफएसडीए की जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि आरोपी मेडिकल एजेंसियों के पास न तो कफ सिरप का कोई स्टॉक मौजूद था और न ही उसकी बिक्री का कोई वैध रिकॉर्ड पाया गया। नियमों के उल्लंघन और संदिग्ध लेन-देन को देखते हुए ड्रग इंस्पेक्टर ने सभी छह मेडिकल एजेंसियों और उनके संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
इन्हीं आरोपियों में सैदपुर की स्वास्तिक मेडिकल एजेंसी और उसका संचालक सर्वांश वर्मा भी शामिल था, जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और जल्द ही आगे की कार्रवाई संभव है।
