वाराणसी : नगर पंचायत गंगापुर के वार्ड नं 10 में 100 मीटर लंबी चक मार्ग का निर्माण होना है। जिसमें चक मार्ग का चौड़ीकरण करना है। जिसमें स्थानीय नागरिकों ने कार्यदाई संस्था एवं विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोगों का कहना है जहां तक रोड का निर्माण करना है, उसका सीमांकन करा कर रोड का निर्माण करें। लेकिन विभाग के लोगों द्वारा कोई सीमांकन नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण हम लोग विरोध कर रहे है। फिलहाल काम रुका हुआ है।
स्थानीय नागरिक बच्चे लाल पटेल, रामजतन मौर्य, लक्ष्मी देवी, विमला देवी, भान पटेल, संजू पटेल व यादव बस्ती के साथ साथ ग्रामीणों ने विरोध जताया की क्षेत्र के लेखपाल कानूनगो व सभासद द्वारा बिना किसी नोटिस (मौखिक सूचना) के बच्चेलाल पटेल का लगभग 30 फीट चौड़ा व 8 फीट ऊंचा चाहरदीवारी व 150 स्क्वायर फीट का एक पक्का कमरा शाम साढ़े छः बजे जेसीबी लगाकर तोड़ दिया गया ।
बच्चे लाल ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचकर विरोध जताया तो सभी जेसीबी लेकर वापस चले गए। इसके बाद पीड़ित ने संबंधित उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। वह दूसरे दिन भी स्थानीय निवासियों में कार्य को लेकर आक्रोश व्याप्त है। गंगापुर चौकी इंचार्ज ने बताया कि ये सरकारी काम है। रोड निर्माण के लिए सीमांकन कर लिया गया है। सभी को नोटिस दे दिया गया है। जिसके बाद कार्य कराया जा रहा है।