रिपोर्ट – पवन आजाद 

 

वाराणसी। ठंड से राहत देने और लोकतांत्रिक भागीदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से भाजपा पार्षद सुरेश पटेल उर्फ गुड्डू की ओर से सुसुवाही पंचायत भवन के पीछे स्थित एक वाटिका में रविवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 500 पात्र व जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम सामाजिक सेवा के साथ-साथ मतदाता जागरूकता का भी सशक्त माध्यम बना।

पार्षद सुरेश पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब प्रत्येक पात्र नागरिक मतदाता बने और अपने मताधिकार का प्रयोग करे। उन्होंने बताया कि कई लोगों के नाम अभी भी वोटर लिस्ट में छूटे हुए हैं, ऐसे सभी लोगों को मौके पर ही मतदाता पंजीकरण का प्रारूप (फॉर्म) उपलब्ध कराया गया तथा उन्हें भरने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही उपस्थित लोगों से अपील की गई कि वे स्वयं तो मतदाता बनें ही, अपने परिवार के सभी योग्य सदस्यों का भी नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाएं, ताकि कोई भी नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित न रह जाए।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ की गई, जिससे पूरे वातावरण में देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी का भाव देखने को मिला। कंबल वितरण के पश्चात सभी लाभार्थियों को पार्षद की ओर से चूड़ा-मटर और चाय भी वितरित की गई, जिससे कार्यक्रम में अपनापन और मानवीय संवेदना का भाव और प्रगाढ़ हुआ।

कार्यक्रम का संचालन विनोद श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान राजकुमारी देवी, पार्षद सुरेश कुमार उर्फ गुड्डू, कन्हैया सिंह, ऋषि सिंह, महेंद्र पटेल, सतीश, अजीत सिंह, शशी पटेल, बांकेलाल, पंकज शर्मा, शिव कुमार, संतोष पाल, सुनील गुप्ता, नगर निगम की सुपरवाइजर रितु गिरी, सोनू, बबलू सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल गरीब और जरूरतमंदों को राहत देते हैं, बल्कि समाज में जागरूकता भी बढ़ाते हैं। कंबल वितरण के साथ मतदाता पंजीकरण अभियान जोड़कर पार्षद सुरेश पटेल ने सामाजिक सेवा और लोकतांत्रिक जिम्मेदारी—दोनों को एक साथ निभाने का संदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *