वाराणसी। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय स्थित समन्वित ग्रामीण विकास केंद्र मे सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं के लिए वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय धोखाधड़ी पर इक दिवस जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सेबी के स्मार्ट ट्रेनर अनिल नारायण दुबे ने अपने व्याख्यान मे बुनियादी वित्तीय जागरूकता व सही वित्तीय निर्णय किस प्रकार लिए जाए पर चर्चा की। अनिल नारायण दुबे ने बैंकिंग, बचत, निवेश, ऋण, बीमा इन्श्योरेन्स, कोमोडिटी मार्केट और डिजिटल भुगतान जैसे विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं को जानकारी दी।
केंद के समन्वयक डॉ आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया, वित्तीय निर्णयों में सजगता आज के समय में अत्यंत आवश्यक है। हमारा प्रयास है कि समाज के हर वर्ग तक वित्तीय ज्ञान पहुँचे ताकि कोई भी व्यक्ति जानकारी के अभाव में गलत निर्णय न ले।
डॉ. भूपेन्द्र प्रताप सिंह, परियोजना अधिकारी, ने स्वागत भाषण मे कहा कि आज के समय मे हमे सजग रहने कि जरूरत है। समन्वित ग्रामीण विकास केंद्र की सिलाई अध्यापिका आरती विश्वकर्मा ने धन्यवाद भाषण दिया। इस कार्यशाला मे लगभग 40 महिलायें सम्मिलित हुई।