वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास में हो रही अनियमितता के खिलाफ चक्का जाम करके धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि छात्रावास में पहले मेस में प्रतिदिन 50 रुपए पर डाइट देना होता था। लेकिन बीएचयू प्रशासन द्वारा छात्रावास में अब मेस के लिए 3000 रुपए पहले जमा करना पड़ रहा। यदि कोई छात्र नही जमा करता है तो उसका कमरा बंद कर दिया जाता हैं। छात्रों को जबरन मेस में खाने के लिए दबाव दिया जा रहा जिसको लेकर आज विरोध प्रदर्शन किया गया।
लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के अंत :वासी शिवांश सिंह ने कहा मेस जैसे पहले सुचारू रूप से चलता था वैसे ही चलाया जाए। यदि हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती है तो छात्र एक बड़े आदोलन के लिए बाध्य हो जायेंगे। मौके पर चीफ प्रॉक्टर , कला संकाय के डीन , डीएसडब्ल्यू , ने आश्वासन दिया है की कल सभी मुद्दों को लेकर एक बैठक की जाएगी। छात्रों की प्रतिनिधिमंडल में शिवांश , आदित्य , आनंद , मनीष , पीयूष आदि थे