BHU के पुरातन छात्र IPS अनुराग आर्य मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक से सम्मानित

 

वाराणसी/लखनऊ। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के लिए यह गर्व का क्षण है कि उसके प्रतिष्ठित पुरातन छात्र आईपीएस अनुराग आर्य, वर्तमान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली, को “मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक” से पुनः सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें अपराध से जुड़े जटिल मामलों के सफल अनावरण, प्रभावी कानून-व्यवस्था तथा उत्कृष्ट पुलिस सेवा के लिए प्रदान किया गया।

रविवार को लखनऊ में आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें यह पदक प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि अगस्त 2024 में भी आईपीएस अनुराग आर्य को इसी उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है।

बागपत जनपद के निवासी 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग आर्य ने वर्ष 2009 में काशी हिंदू विश्वविद्यालय से भौतिकी में बीएससी (ऑनर्स) की उपाधि प्राप्त की। वे जून 2006 से मई 2009 तक बीएचयू के विज्ञान संकाय के प्रतिभावान छात्र रहे और ब्रोचा छात्रावास के कक्ष संख्या 199 में निवास करते थे।

अपने सेवाकाल में वे अमेठी, बलरामपुर, मऊ, प्रतापगढ़ और आज़मगढ़ जैसे जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात रह चुके हैं। अब तक उन्हें डीजीपी सिल्वर डिस्क, गोल्ड डिस्क और प्लेटिनम डिस्क से भी सम्मानित किया जा चुका है।

छात्र जीवन में भी अनुराग आर्य बहुआयामी प्रतिभा के धनी रहे। वे बीएचयू की बास्केटबॉल टीम का अहम हिस्सा थे और 2006–07 एवं 2007–08 में अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालयी प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए उनकी टीम ने पूर्वी जोन अंतर-विश्वविद्यालयी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था।

पढ़ाई के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से परास्नातक अध्ययन शुरू किया तथा कुछ समय भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) में सेवा देने के बाद UPSC 2013 उत्तीर्ण कर भारतीय पुलिस सेवा में चयनित हुए।

आईपीएस अनुराग आर्य साहसिक गतिविधियों के भी शौकीन हैं। वे नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, उत्तरकाशी से प्रशिक्षित पर्वतारोही, औली से प्रमाणित स्कीयर हैं तथा हैदराबाद मैराथन और दिल्ली हाफ मैराथन सफलतापूर्वक पूरी कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *