वाराणसी: वाराणसी के लंका क्षेत्र के नगवां स्थित संत रविदास स्मारक एवं पार्क का उद्घाटन 1997 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती द्वारा किया गया था। जिसका उद्देश्य था कि लोगों को गंगा के तट के किनारे शुद्ध वातावरण मिल सके। लोग सुबह मॉर्निंग वॉक कर स्वास्थ्य लाभ पा सके। इस पार्क में बच्चों के खेलने कूदने के लिए झूला की भी व्यवस्था की गई थी। लेकिन समय के साथ-साथ पार्क में सुंदरीकरण एवं बच्चों के विकास के लिए ओपन जिम सहित कई सामान लगाएं जा रहे हैं। इस पार्क में संत रविदास जी से जुड़ी चीजों को भी रखा जाएगा। जिससे यहां आने वाले लोगों को संत रविदास जी की बारे में जानकारी हो सके।
वाराणसी के संत रविदास पार्क में उद्यान विशेषज्ञ पद पर नियुक्त निशांत कुमार सिंह ने बताया कि यह पार्क वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित हैं।
पार्क का बृहद डेवलपमेंट का कार्य चल रहा है। इसमें बच्चों के लिए प्ले जोन एवं ओपन जिम की व्यवस्था की गई है। जिससे पार्क का सुंदरीकरण और अच्छे से हो सके। इस वर्ष के अंतिम तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करना है।
Read more: काशी में गंगा का रुद्र रूप, कई घर डूबे, मंडलायुक्त – पुलिस कमिश्नर ने 84 घाटों का किया निरीक्षण
निशांत कुमार सिंह ने आगे बताया कि यहां पर संत रविदास गुरु जी का प्रतिमा स्थापित है। संत रविदास जी के जीवनी के बारे में यहां लोगों को परिचय कराना एवं उनसे जुड़ी हुई किताबें भी रखनी है । जो यहां पर पार्क भ्रमण करने के लिए आए वह संत रविदास जी के बारे में परिचय हो सके। बच्चों के लिए प्ले ग्राउंड, टूरिस्टों के लिए भ्रमण करने के लिए अच्छा बनाया जा रहा हैं।