रिपोर्ट – पवन आजाद
वाराणसी। वाराणसी फिजियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन (VPA) के तत्वावधान में आज काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के स्वतंत्रता भवन में ‘बनारस फिजियो कॉन्क्लेव 2026’ का भव्य आयोजन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ महामना मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर *मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक* उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधायक श्री सुशील सिंह, और ब्लॉक प्रमुख श्री अजय सिंह जी शामिल हुए। इसके अतिरिक्त, भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष श्री संजय सिंह और राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार बोर्ड सदस्य डॉ. शिप्रा धर ,डॉ विपिन सिंह ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
समारोह में ‘इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट’ (IAP) के अध्यक्ष डॉ. गौरव त्यागी और सचिव डॉ. कौशलेंद्र कुमार शर्मा भी मौजूद रहे।
वैज्ञानिक सत्र एवं प्रमुख वक्ता:
कॉन्क्लेव के दौरान विभिन्न तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें देश के जाने-माने फिजियोथेरेपिस्ट्स ने अपने विचार साझा किए। प्रमुख वक्ताओं में डॉ. सूर्य मणि, डॉ. अली ईरानी, डॉ. सूरज कुमार, डॉ. उमेश मिश्रा, डॉ. सुमित अस्थाना, डॉ. ए.जी.के. सिन्हा, डॉ. सीमा रानी और डॉ. आकांक्षा राज शामिल थे। सत्रों के दौरान डॉ. मेघा गुप्ता, डॉ. सोनी पांडेय और डॉ. श्रुति प्रियंकी ने मंच संचालन और वक्ताओं के परिचय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंत में एक पैनल चर्चा भी आयोजित की गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान:
कार्यक्रम के बीच में जीवन दीप और एपेक्स और हेरिटेज के समूहों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं। अतिथियों और वक्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
आयोजन समिति:
इस आयोजन को सफल बनाने में कॉन्क्लेव के अध्यक्ष डॉ. पंकज कुमार सिंह, सचिव डॉ. अमितेश गिरी (अध्यक्ष VPA), कोषाध्यक्ष डॉ. मयंक सिंह, डॉ. अभिनव श्रीवास्तव ( कोषाध्यक्ष VPA) और डॉ. अवनीश कुमार सिंह ( सचिव VPA) ने मुख्य भूमिका निभाई। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. एस.के. मंडल द्वारा प्रस्तुत किया गया।
