Varanasi News: वाराणसी में 7 सितम्बर को चंद्रग्रहण होने के कारण वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की दैनिक आरती दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होकर ग्रहण के सूतक काल से पूर्व ही समाप्त हो जाएंगी।
इसे पूर्व 28 अक्टूबर 2023 पूर्व में इससे पूर्व में 16 जुलाई 2019 में हुई थी। इसके पहले 27 जुलाई 2018 को ग्रहण के कारण दोपहर में हुई थी। 7 अगस्त 2017 में मां गंगा की आरती चन्द्र ग्रहण के कारण दिन में हुई थी।
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने बताया कि 7 सितंबर को चंद्र ग्रहण से पूर्व मां गंगा की आरती अपने परंपरागत तरीके से दोपहर 12 बजे से शुरू होकर सूतक काल से पूर्व सम्पन्न करा ली जाएगी 34 वर्षों में पांचवीं बार होगा जब मां गंगा की आरती दिन में सम्पन्न कराई जाएंगी।
मां गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण इस समय भगवती मां गंगा की आरती छत पर सम्पन्न कराई जा रही हैं।
 
                     
 
         
 
         
 
         
 
        