रिपोर्ट – पवन आजाद 

वाराणसी: लंका पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी की सात मोटरसाइकिल बरामद हुई है। ये चोरी कि मोटरसाइकिल बिहार बेचने का काम करते थे। पुलिस गिरफ्तार लोगों पर गैंगस्टर कि कार्रवाई करेगी।

लंका थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सामने घाट स्थित जजेज गेस्ट हाउस के पास से दोनों अभियुक्त सौरभ सिंह उर्फ टाइगर (24) पुत्र राजेश कुमार सिंह, निवासी ग्राम जगरिया, थाना चैनपुर एवं राहुल पासवान (22) पुत्र लालमुनि पासवान, निवासी ग्राम जगरिया, थाना चैनपुर, जिला कैमूर, बिहार को गिरफ्तार किया गया है। थाना लंका में बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि
पूछताछ के दौरान अभियुक्त राहुल पासवान ने बताया कि जिस मोटरसाइकिल से वे लोग घूम रहे थे, वह बीएचयू ट्रॉमा सेंटर से चोरी की गई थी। अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे बीएचयू परिसर व आसपास के क्षेत्रों से वाहन चोरी करते थे। चोरी की गई मोटरसाइकिलों को गायत्री नगर मलहिया रोड किनारे बबुरानी इलाके में छिपा देते थे। इसके बाद वाहनों को बिहार ले जाकर बेच दिया जाता था।

अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने छिपाकर रखी गई छह अन्य चोरी की मोटरसाइकिले बरामद की। पुलिस ने सात चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद किया है।
फिलहाल पुलिस अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *