रिपोर्ट – पवन आजाद
वाराणसी | 14 जनवरी एशिया के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित टेक्नो-मैनेजमेंट फेस्टिवल, ‘टेक्नेक्स’ (Technex) के 87वें संस्करण का आगाज़ बेहद उत्साह के साथ हो गया है। सोमवार की देर शाम आईआईटी (बीएचयू) के राजपूताना ग्राउंड में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान टेक्नेक्स 2026 की आधिकारिक थीम का अनावरण किया गया।
“Fragments of Infinity”: अनंत संभावनाओं का संगम
इस वर्ष महोत्सव की थीम “Fragments of Infinity” रखी गई है। एसएनटीसी काउंसलर डॉ. प्रमोद सोनी ने बताया कि इस थीम को एक मंत्रमुग्ध कर देने वाले लाइट शो और इमर्सिव विजुअल्स के जरिए लॉन्च किया गया। उन्होंने साझा किया कि यह थीम आपस में जुड़े उन विचारों का प्रतीक है, जो नवाचार (Innovation) और रचनात्मकता के माध्यम से असीम संभावनाओं को जन्म देते हैं।
13 से 15 मार्च तक सजेगा तकनीक का महाकुंभ
एसोसिएट डीन (छात्र कार्य) डॉ. मेधा झा के अनुसार, टेक्नेक्स 2026 का मुख्य आयोजन 13 से 15 मार्च 2026 तक किया जाएगा।
आयोजक: यह महोत्सव आईआईटी (बीएचयू) के टेक्नेक्स और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (SNTC) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।
मुख्य आकर्षण: तीन दिनों तक चलने वाले इस इवेंट में संस्थान के विभिन्न क्लबों द्वारा तकनीकी प्रतियोगिताएं, रोबोटिक्स, नवाचार आधारित गतिविधियां और वर्कशॉप्स आयोजित की जाएंगी।
डीजे नाइट के साथ उत्साह का समापन
थीम लॉन्च कार्यक्रम का समापन एक ऊर्जावान डीजे नाइट के साथ हुआ, जिसमें संस्थान के सैकड़ों छात्रों और तकनीक प्रेमियों ने हिस्सा लिया। इस शाम ने आगामी मार्च में होने वाले मुख्य समारोह के लिए एक शानदार माहौल तैयार कर दिया है।
