रिपोर्ट – पवन आजाद
वाराणसी। 11 जनवरी, 2026 काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सिंह द्वार से रविवार को प्रस्तावित एनएसयूआई (NSUI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में ‘मनरेगा बचाओ’ मार्च को लेकर वाराणसी जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। बीएचयू से प्रधानमंत्री कार्यालय (रविंद्रपुरी) तक निकलने वाले इस मार्च को देखते हुए शनिवार से ही सिंह द्वार पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
पुलिस कमिश्नर ने दी ब्रीफिंग, जवानों को दी सतर्क रहने की हिदायत
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए खुद सिटी पुलिस कमिश्नर (CP) मोहित अग्रवाल सिंह द्वार पहुंचे। उन्होंने वहां तैनात पुलिस अधिकारियों और जवानों को ब्रीफिंग दी। सीपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि:
कानून-व्यवस्था हर हाल में बनी रहनी चाहिए।
भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए।
किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बल मुस्तैद रहे।
भारी पुलिस बल की तैनाती और फ्लैग मार्च
डीआईजी शिवहरी मीणा के निर्देशन में सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। मौके पर सीआरपीएफ (CRPF), पीएसी (PAC) और लगभग पांच थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
ब्रीफिंग के पश्चात डीआईजी ने पुलिस बल के साथ लंका क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान सुरक्षा के साथ-साथ नागरिक व्यवस्थाओं पर भी काम किया गया:
सड़क किनारे अवैध रूप से लगे ठेला-पटरी और ऑटो/टोटो को हटाया गया।
अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी गई कि सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ड्रोन और सीसीटीवी से रखी जा रही पैनी नजर
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मार्च को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना उनकी प्राथमिकता है। हालांकि, अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। निगरानी के लिए पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
मौके पर मौजूद रहे आला अधिकारी:
इस सुरक्षा अभियान के दौरान एडीसीपी टी. सरवन, एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार, एसीपी रोहनिया, एसीपी लंका और लंका थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे यातायात डायवर्जन को ध्यान में रखते हुए ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं।
