रिपोर्ट – पवन आजाद
वाराणसी। चौक क्षेत्र के कर्णघंटा स्थित ज्वेलरी शॉप से बिना ताला तोड़े 3 करोड़ की ज्वेलरी चोरी का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया। ज्वेलरी मालिक की शिकायत पर चौक थाना में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई थी। पुलिस ने इस दौरान पूछताछ के लिए तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिया था सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस को आम में सुराग मिला। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच अभियुक्त को गिरफ्तार कर शत शत ज्वेलरी बरामद किया।
एडीसीपी सरवणन टी ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थाना चौक पुलिस एवं एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने करीब 3 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषणों की चोरी का सफल अनावरण करते हुए हुए शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों को चौक क्षेत्र अंतर्गत कूड़ाखाना बेनिया एवं कैंट स्टेशन मालगोदाम के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों के पास से 2 किलो 122 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए। जिनमें हार, अंगूठियां, मंगलसूत्र के लॉकेट, नथ, कनौती, बृजबाली और झुमके शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्त दीपेश चौहान निवासी जौनपुर, विकास बेनवंशी निवासी गाजीपुर, शुभम विश्वकर्मा निवासी गाजीपुर, सैनुद्दीन अंसारी निवासी गाजीपुर, तारक घोराई निवासी पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल है।
06 जनवरी को एक ज्वेलरी फर्म के मालिक ने थाना चौक में लिखित तहरीर दी कि उनके प्रतिष्ठान से करोड़ों रुपये के सोने के आभूषण चोरी हो गए हैं। इस संबंध में थाना चौक ने बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जिसकी जांच में प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा द्वारा टीम गठित कर जुट गए।
पुलिस टीम ने घटनास्थल एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज, कमांड सेंटर की निगरानी, सर्विलांस सेल और मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्तों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान चोरी गए समस्त आभूषण बरामद कर लिए गए। जिसकी अनुमानित कीमत 3 करोड़ रुपये रुपए है। जिसमें 20 छोटे-बड़े हार, 30 जोड़ी कनौती, 79 नथ का लर, 400 अंगूठी, 69 मंगलसूत्र के लॉकेट, 11 जोड़ी बृजबाली 68 (34 जोड़ी) गूटी झुमका जिसका भजन 2 किलों 122 ग्राम है।
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम को 1 लाख रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
