Ghazipur News: गाजीपुर जिले के एक प्राइवेट स्कूल में उर्दू में प्रार्थना करवाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद गहरा गया है। मामला कासिमाबाद तहसील अंतर्गत मरदह क्षेत्र के सेवठा सिंगेरा गांव स्थित एमआरडी (MRD) पब्लिक स्कूल से जुड़ा है, जहां स्कूल की प्रार्थना सभा में बच्चों से उर्दू में दुआ पढ़वाए जाने का आरोप है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सीबीएसई बोर्ड से संचालित विद्यालय की प्रार्थना सभा में छात्र इस्लामिक पद्धति के अनुसार हाथ उठाकर दुआ करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 23 या 24 दिसंबर के आसपास का है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपों के अनुसार यह दुआ एक ब्राह्मण छात्रा के माध्यम से विद्यालय प्रबंधन द्वारा पढ़वाई जा रही थी।
इस घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में हिंदूवादी संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने इस मामले को गंभीर बताते हुए विद्यालय पर धर्मांतरण का आरोप लगाया है। संगठन के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कासिमाबाद एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपते हुए स्कूल की मान्यता रद्द करने और प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मामले ने तूल पकड़ने के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया है। अपर जिलाधिकारी (एडीएम) ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जांच में यदि विद्यालय प्रबंधन दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ने भी विद्यालय प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है।
