नए साल वीकेंड पर काशी में रिकॉर्ड तोड़ पर्यटकों की भीड़, बाबा विश्वनाथ ही नहीं इन 10 जगहों पर पहुंच रहे पर्यटक
वाराणसी: सन 2026 का आगाज होने वाला है। साल के अंतिम दिन वीकेंड छुट्टी पर काशी में श्रद्धालु की काफी भीड़ देखी जा रही है। साल के अंतिम समय लोग काशी घूमने लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। अनुमान लगाया जा रहा है साल के प्रथम दिन 7 लाख बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे। इसको लेकर तैयारी की जा रही है। बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन के बाद काशी के 10 स्थान के बारे में बताएंगे जो पर्यटकों को काफी पसंद आ रहे है।
कुल्लू मनाली एवं मसूरी से ज्यादा पर्यटकों को पसंद काशी
वीकेंड वेकेशन को लेकर पर्यटकों में कुल्लू-मनाली और मसूरी जैसे हिल स्टेशनों की बजाय काशी काफी पसंद आ रही है। काशी पर्यटक का प्रमुख केंद्र बन गया है। आज रिपोर्ट के अनुसार गोवा से ज्यादा लोग काशी घूमने आए है। काशी पर्यटक अपने परिवार के साथ आकर धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत का आनंद उठा रहे हैं।
बाबा विश्वनाथ एवं मन अन्नपूर्णा परिवार संग पर्यटक कर रहे दर्शन
पर्यटकों ने बताया कि वे बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के उद्देश्य से काशी आए हैं। उनके साथ पूरा परिवार है और सभी लोग काशी भ्रमण का भरपूर आनंद ले रहे हैं। पर्यटकों के अनुसार उन्होंने अब तक बाबा विश्वनाथ, मां अन्नपूर्णा और काल भैरव के दर्शन किए हैं। इसके साथ ही भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ पहुंचकर बुद्ध स्तूप के दर्शन किए म्यूजियम देखे और वहां स्थित पार्कों का भी भ्रमण किया।
10 प्वाइंट जो पर्यटकों को आ रहे पसंद
बाबा विश्वनाथ कि नगरी काशी में पर्यटकों दर्शन करने पहुंच रहे है। इस दौरान पर्यटकों काशी कोतवाल श्री काल भैरव, गंगा घाट, गंगा आरती, नमो घाट, सारनाथ, स्वर्वेद मंदिर, रामनगर किला, संकटमोचन दुर्गामंदिर, मान मंदिर शामिल है।
पर्यटकों के सुरक्षा का विशेष ध्यान
एसीपी सारनाथ विद्युत सक्सेना ने बताया कि इस समय काशी में पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ गई है। खासकर वीकेंड के दौरान भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ में भारी भीड़ देखने को मिलती है। इसके अलावा स्वर्वेद मंदिर में भी बड़ी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।एसीपी ने बताया कि पर्यटकों और सैलानियों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल और ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। लगातार पुलिस और ट्रैफिक के जवान पर्यटकों से संपर्क में बने हुए हैं और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है।
